नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको “माइंड और ब्रेन में अंतर” बताने जा रहे हैं. कई लोग इन दोनों शब्दों को एक ही समझते हैं लेकिन ये दोनों एक नहीं हैं जिन्हे आज हम आपको बताने की कोशिश करेंगे। इसे बताने से पहले हम आपको बताएंगे कि माइंड और ब्रेन क्या होता है.
सूची
मन क्या है | What is Mind in Hindi !!
Mind को हिंदी में मन कहते हैं वैसे तो हम सब जानते हैं कि मन क्या होता है लेकिन यदि अंग्रेजी की बात करें तो इसे Mind कहते हैं जिसे कई लोग अच्छा ज्ञान न होने के कारण दिमाग समझ लेते हैं जबकि Mind का अर्थ मन है जिसे केवल महसूस किया जा सकता है न तो इसे छुआ जा सकता है और न ही इसे देखा जा सकता है. मन हमारे अंदर के भाव, स्वाभाव, ऐटिटूड, इमेजिनेशन आदि को व्यक्त करता है.
दिमाग क्या है | What is Brain in Hindi !!
Brain जिसे हिंदी में दिमाग कहा जाता है ये हमारे शरीर का भाग होता है. जिसे हम देख और छू सकते हैं. दिमाग एक शारीरिक अंग होता है जो मन और चेतना के साथ कार्य करता है. ये शरीर में हमारे सिर के पिछले हिस्से में होता है जिसे कपाल कहते हैं. दिमाग सोचने के साथ चीजों को अच्छे से समझने में भी मदद करता है इसमें याददाश्त नाम का भी शब्द आता है जिसके जरिये हम चीजों को याद रखते हैं.
मन और दिमाग में क्या अंतर है | Difference between Mind and Brain in Hindi !!
# माइंड मन को कहते हैं जबकि ब्रेन दिमाग को कहते हैं.
# माइंड को देखा या छूआ नहीं जा सकता जबकि दिमाग को देखा और छुआ जा सकता है.
# माइंड फीलिंग, इमेजिनेशन, भरोसा, ऐटिटूड आदि जैसे शब्दों को कहा जाता है जबकि दिमाग कोई शब्द नहीं बल्कि शारीरिक अंग है.
# दिमाग चेतना और मन के साथ मिल के काम करता है.
# मन पूरे शरीर को आदेश देता है और द्वारा शरीर काम करता है जबकि दिमाग चीजों को समझने और याद रखने में प्रयोग किया जाता है.
# मन आत्मा से जुड़ा होता है जबकि दिमाग शरीर से जुड़ा होता है.
# मन में फीलिंग, सोचना, चेतना, ज्ञान, इक्षाएँ, अनुभव, अनुभूतियाँ आदि होती हैं जिनके द्वारा मन काम करता है जबकि दिमाग एक प्रकार का यंत्र है जो शरीर के विभिन्न अंगों में तंत्रिका यंत्र द्वारा सुचना का आदान प्रदान करता है.
# मन को सूक्ष्म शरीर के रूप माना गया है और दिमाग को स्थूल शरीर का रूप माना गया है.
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!
Its very helpful information for us and we are satisfied