You are currently viewing Microprocessor और CPU में क्या अंतर है !!

Microprocessor और CPU में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Microprocessor और CPU” के बारे में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि “Microprocessor और CPU क्या है और ये दोनों एक दूसरे से कितने भिन्न है?”. तो इन्ही सब जानकारी को बताने के लिए आज का ब्लॉग हम लिखने जा रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने में सक्ष्म होंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

CPU क्या है | What is CPU in Hindi !!

CPU का पूरा नाम “Central processing unit” होता है, जिसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है. कंप्यूटर में जितने भी टास्क परफॉर्म होते हैं वो सभी CPU के द्वारा ही संभव होता है. CPU एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किटरी है जो कंप्यूटर के अंदर आता है. CPU कंप्यूटर के सारे इंस्ट्रक्शन को लेता है और उन्हें arithmetical, logical आदि टास्क परफॉर्म कर के उन्हें पूरा करता है. साथ ही ये input/output (I/O) operations भी परफॉर्म करता है. या आसान भाषा में समझाया जाये तो कंप्यूटर में जितना भी सॉफ्टवेयर का काम होता है वो सब CPU के अंतर्गत आता है.

CPU में दो कॉम्पोनेन्ट आते है:

  • ALU (Arithmetic Logic Unit)
  • CU (Control Unit)

 

Difference between Microprocessor and CPU in Hindi | Microprocessor और CPU में क्या अंतर है !!

माइक्रोप्रोसेसर क्या है | What is Microprocessor in Hindi !!

Processor या microprocessor एक small chip होती है जो की computer या इलेक्ट्रिक device के motherboard पर लगाई जाती है | जिसका मुख्य कार्य input लेना एवं उसको process करके उसका output प्रदान करना | वैसे तो ये प्रक्रिया काफी आसान लगती है लेकिन असल मे ये प्रोसेसर हज़ारो गुना स्पीड से मल्टीप्ल tasks और trillions of calculations per सेकंड करने में सक्षम है| CPU का एक बहुत छोटा और बहुत महत्वपूर्ण भाग होता है microprocessor.

Difference between Microprocessor and CPU in Hindi | Microprocessor और CPU में क्या अंतर है !!

Difference between Microprocessor and CPU in Hindi | Microprocessor और CPU में क्या अंतर है !!

माइक्रोप्रोसेसर, CPU का एक छोटा और महत्वपूर्ण हिस्सा होता है.

# माइक्रोप्रोसेसर दिखने में चिप के समान होता है जबकि CPU एक बड़ा सा लोहे का बॉक्स सा होता है जिसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है.

माइक्रोप्रोसेसर कंप्यूटर के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में भी लगा होता है जबकि CPU केवल कंप्यूटर का ही भाग है.

# माइक्रोप्रोसेसर एक IC होता है जो Arithmetic और Logical ऑपरेशन परफॉर्म करता है जबकि CPU इन दोनों टास्क के अलावा भी कई टास्क परफॉर्म करता है.

# माइक्रोप्रोसेसर के प्रदर्शन और कार्यक्षमता के तेजी से विकास को देखते हुए अधिकांश कंप्यूटिंग सिस्टम CPU के रूप में माइक्रोप्रोसेसर का प्रयोग करने लगे हैं.

# आवश्यकता के अनुसार, कुछ लोग माइक्रोप्रोसेसर को CPU के रूप में भी प्रयोग करते है.

तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी. और आपके कितना काम आयी कृपया हमे अवश्य बताएं. और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हमारे लिए हों तो उन्हें भी आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. धन्यवाद !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply