हेलो दोस्तों…आज हम आपको “Mediclaim insurance और Health insurance” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “Mediclaim insurance और Health insurance क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि ये दोनों ही स्वास्थ के लिए कराये जाने वाले बीमा होते हैं. लेकिन अक्सर लोग दोनों को एक दूसरे के पर्यावाची समझ लेते हैं, जो कि गलत है, क्यूंकि ये दोनों बीमा अवश्य हैं, लेकिन आपस में ये दोनों काफी अलग हैं. जिन्हे आज हम आपको समझाने की कोशिश करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
मेडिक्लेम बीमा क्या है | What is Mediclaim Insurance in Hindi !!
Mediclaim insurance भी बीमा का एक प्रकार है, जिसे स्वास्थ्य से संबंधित खर्चों के खिलाफ निर्दिष्ट वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए कराया जाता है. ये एक अच्छा तरीका है, जिसके जरिये स्वास्थ्य से संबंधित आपातकाल को कम किया जा सकता है और ये पॉकेट-फ्रेंडली भी होता है. लेकिन इसकी सीमा अस्पताल में भर्ती होने तक होती है, और अन्य खर्चों को बीमाधारक द्वारा स्वयं वहन किया जाता है.
भारत में मेडिक्लेम बीमा योजना के काम करने के तरीके:
कवरेज – एक Mediclaim health insurance किसी भी प्रकार की दुर्घटना और विशिष्ट बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती खर्च, उपचार के खर्च, आदि के खिलाफ बीमा कवरेज प्रदान करता है।
Sum Assured – ये मुख्य रूप से पूर्व-निर्धारित राशि के साथ होता है।
प्रीमियम प्रभावित कारक – ये एक Mediclaim insurance plan’s premium होता है, जो बीमित राशि, प्रस्तावक की आयु, लिंग, भौगोलिक स्थिति और पसंदीदा योजना की अवधि के आधार किया जाता है।
दावा निपटान – इसमें reimbursement के साथ-साथ कैशलेस उपचार भी किया जाता है.
प्लान बेसिस- इसमें किसी भी योजना को एक व्यक्ति या परिवार के फ्लोटर के आधार पर लिया जा सकता है। पारिवारिक फ्लोटर योजना में, स्वयं के साथ पति, पत्नी, उनके बच्चे और आश्रित माता पिता शामिल रहते हैं.
कर छूट – इस योजना में आईटी अधिनियम 1961 की धारा 80 डी के तहत कर लाभ प्रदान की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।
स्वास्थ्य बीमा क्या है | What is Health Insurance in Hindi !!
Health insurance भी बीमा का एक प्रकार है, जिसके द्वारा बीमाधारक के द्वारा किए गए चिकित्सा और सर्जिकल खर्च की लागत को वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाती है. इसमें दो प्रकार से इस बीमा की सहायता ली जाती है, जिसमे या तो पहले बीमाधारक इस तरह के खर्चों का भुगतान कर देता है और बाद में बीमाकर्ता द्वारा इस खर्चे की प्रतिपूर्ति होती है या फिर सीधे बीमा कंपनी अस्पताल के साथ बिल का निपटान कर देती है. इस निपटान में वो खर्चे आते हैं जिन लाभ और सुविधाओं को इस बीमा में देने का वादा किया गया है. ये सब वादे बीमा पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन हैं। ये Mediclaim Policy से महंगा होता है.
भारत में स्वास्थ्य बीमा योजना के काम करने के तरीके:
कवरेज- स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत एक व्यापक बीमा कवरेज सुविधा प्रदान की जाती है, जिसमें 30 से अधिक बीमारियों के लिए गंभीर बीमारी कवर को शामिल किया गया है।
नवीकरण छूट- सामान्य रूप से, स्वास्थ्य बीमा दावा-मुक्त वर्ष की समाप्ति के बाद नवीनीकरण के समय कुछ लाभ के साथ वापस आता है। इस लाभ को नो क्लेम बोनस के रूप में भी जाना जाता है।
सह-भुगतान- कुछ स्वास्थ्य बीमा नीतियां सह-भुगतान के विकल्प के साथ होती हैं, इनके द्वारा बीमा प्रीमियम को कम किया जा सकता है क्योंकि बीमा व्यय का एक विशेष प्रतिशत बीमाधारक द्वारा भुगतान किया जाता है और शेष राशि का भुगतान बीमा कंपनी द्वारा होता है।
कर लाभ- इसमें भी आयकर अधिनियम की धारा 80 डी के तहत, एक स्वास्थ्य बीमा योजना कर लाभ प्रदान करती है।
Difference between Mediclaim Insurance and Health Insurance in Hindi | मेडिक्लेम बीमा और स्वास्थ्य बीमा में क्या अंतर है !!
# एक मेडिक्लेम बीमा केवल अस्पताल में भर्ती होने, दुर्घटना से संबंधित उपचार और पूर्व-निर्धारित बीमारियों के लिए कवरेज प्रदान करता है जबकि स्वास्थ्य बीमा अस्पताल में भर्ती शुल्क, अस्पताल में भर्ती होने से पहले के शुल्क, पोस्ट-अस्पताल में भर्ती के शुल्क, एम्बुलेंस खर्च के खिलाफ व्यापक कवरेज, आदि सुविधाएँ प्रदान करती है.
# मेडिक्लेम बीमा में कोई अन्य कवरेज की सुविधा नहीं दी जाती जबकि स्वास्थ्य बीमा में, बीमा कवरेज को बढ़ाया जा सकता है, इसके दौरान गंभीर बीमारी कवरेज, व्यक्तिगत दुर्घटना कवरेज, आकस्मिक विकलांगता कवरेज, मातृत्व कवरेज, आदि शामिल है.
# मेडिक्लेम बीमा में कोई फ्लेक्सिबिलिटी नहीं होती है जबकि स्वास्थ्य बीमा जरूरत के अनुसार काफी फ्लेक्सिबल होता है. इसमें बीमा धारक अपने प्रीमियम अमाउंट को उसके समय अवधि के खत्म होने के बाद कम करा सकता है, इसमें अपनी पालिसी समय अवधि को भी बदलवाया जा सकता है. इसमें लम्बे समय के लिए भी बीमा की सेवा दी जाती है, जिसके द्वारा आप बीमा की सेवाओं को लम्बे समय तक प्रयोग कर सकते हैं.
# मेडिक्लेम योजना की विशेषताएं एक बीमा प्रदाता से दूसरे बीमा प्रदाता के लिए भिन्न होती हैं। आम तौर पर, अलग-अलग मेडिक्लेम बीमा कंपनियां अलग-अलग मेडिक्लेम बीमा कवरेज प्रदान करती हैं जबकि स्वास्थ्य बीमा की योजनाए और फायदे सभी के लिए समान रहते हैं.
# आमतौर पर मेडिक्लेम बीमा, स्वास्थ्य बीमा की अपेक्षा सस्ता होता है.
# मेडिक्लेम बीमा गंभीर बीमारियों के लिए कवरेज नहीं प्रदान करता है जबकि स्वास्थ्य बीमा 30 से अधिक गंभीर बीमारियों के लिए कवरेज प्रदान करता है.
# मेडिक्लेम बीमा में बीमा राशि 5 लाख रुपए से अधिक नहीं है जबकि स्वास्थ्य बीमा में बीमा राशि 6 करोड़ से अधिक नहीं है.
# मेडिक्लेम योजना में, एक बीमाधारक कुल जमा राशि समाप्त होने तक दावे दर्ज कर सकता है जबकि स्वास्थ्य बीमा में, जब गंभीर बीमारी / आकस्मिक विकलांगता कवरेज से संबंधित दावे आते हैं, तो एकमुश्त राशि में सुनिश्चित राशि का भुगतान किया जाता है।
# मेडिक्लेम बीमा के तहत आप क्लेम तब ही कर सकते हैं जब आप अस्पताल में भर्ती होते है लेकिन स्वास्थ्य बीमा के तहत, इसके फायदे उठाने के लिए अस्पताल में भर्ती होना आवश्यक नहीं होता है.
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!