नमस्कार दोस्तों , आज की आलेख में हम भारत के अंदर एक सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल की बात करने वाले हैं जिसका नाम मेदांता द मेडिसिटी है | जिसे मेदांता हॉस्पिटल के नाम से भी जाना जाता है। मेदांता हॉस्पिटल भारत का सबसे बड़ा और सबसे प्रति प्रतिष्ठित मेडिकल हॉस्पिटलों में से एक हैं। मेदांता हॉस्पिटल NCR यानी कि दिल्ली के अंदर तकरीबन 13 एकड़ की भूमि में फैला हुआ है। मेदांता हॉस्पिटल के अंदर 40 से भी ज्यादा ऑपरेशन थिएटर और 1250 बिस्तर तथा 350 से भी ज्यादा महत्वपूर्ण देखभाल करने वाले बिस्तर लगाए हुए हैं। मेदांता अस्पताल की स्थापना सन 2009 में दुनिया के जाने-माने कार्डियोवैस्कुलर और कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉक्टर नरेश त्रेहान ने किया था मेदांता हॉस्पिटल दिल्ली के गुड़गांव में स्थित है। यह एक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का भी हिस्सा है। मेदांता हॉस्पिटल को कार्डियोलॉजी में विशेषज्ञता रखने वाले अस्पतालों में से एक माना जाता है। अभी वर्तमान की बात करें तो मेदांता में 32 संस्थान विभाग और विभाजन बने हुए हैं जोकि 20 से भी ज्यादा विशिष्टता ओं को पूरा करने का दम रखते हैं। यहां पर चिकित्सा डॉक्टरों और नर्सों और अन्य पैरामेडिकल कर्मचारियों के लिए मेदांता की सबसे बड़ी पुस्तकालय का निर्माण किया गया है। इस पुस्तकालय में 2500 से भी ज्यादा किताबें रखी गई है। 700 से भी ज्यादा ऑनलाइन पत्रिकाएं और थिसस यहां पर उपलब्ध है । सबसे बड़ी खास बात तो यह है कि यह पुस्तकालय पूरे 24 घंटे और हफ्ते के सात दिन खुला रहता है।
मेदांता हॉस्पिटल के अंदर इसके खुद के 9 संस्थान बने हुए हैं जो कि अपने आप में बहु विशिष्ट है। यहां पर भी से भी ज्यादा विशेषज्ञता विभाग बने हैं जोकि देखभाल शिक्षा और अनुसंधान के अंदर अपना पूर्ण सहयोग करते हैं | यह 09 संस्थान निम्नलिखित हैं
सूची
मेदांता अस्पताल का इतिहास | Medanta Hospital History in Hindi !!
मेदांता अस्पताल : संस्थान !!
- मेदांता हार्ट इंस्टीट्यूट
- वेदांता इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिटिकल केयर एंड एनेस्थेसियोलॉजी
- मेदांता इंस्टीट्यूट ऑफर पाइजेस्टिव एंड हैपेटोबिलरी साइंसेज
- मेदांता हड्डी और संयुक्त संस्थान
- मेदांता किडनी एंड यूरोलॉजी इंस्टीट्यूट
- मेदांता कैंसर संस्थान
- वेदांता इंस्टीट्यूट ऑफ मिनिमलली इनवेसिव सर्जरी
- मेदांता इंस्टिट्यूट ऑफ़ ट्रांसपोर्ट एंड रीजेनरेटिव मेडिसिन
- मेदांता इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस
मेदांता हॉस्पिटल के विभाग !!
- ओप्थोल्मोलोजी विभाग
- आंतरिक चिकित्सा विभाग
- पैथोलॉजी और प्रयोगशाला चिकित्सा विभाग
- नर्सिंग विभाग
- स्वसन और नींद चिकित्सा विभाग
- फिजियोथैरेपी और पुनर्वास विभाग
- चिकित्सा विज्ञान विभाग
- बाल चिकित्सा हार्ड केयर विभाग
- बाल चिकित्सा गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग
- हैप्पी टो लॉजी और लीवर प्रत्यारोपण विभाग
- ट्रांसफ्यूजन चिकित्सा विभाग( रक्त बैंक)
- एकीकृत चिकित्सा विभाग और समग्र उपचार विभाग
मेदांता हॉस्पिटल के प्रभाग !!
- आपातकाल और आघात देखभाल
- फार्मेसी
- रेडियोलॉजी और परमाणु चिकित्सा प्रभाग
- E N T और हेड गर्दन सर्जरी का प्रभाग
- G I और बेरिएट्रिक सर्जरी का प्रभाग
- एंडोक्रिनोलॉजी और मधुमेह का प्रभाग
- छाती सेवाओं का प्रभाग
- जीनेकोलॉजी और जीनेंस ओकोलॉजी विभाग
- प्लास्टिक सौंदर्यशास्त्र और पुनर्निर्माण सर्जरी का प्रभाग
- पेरीफेरल वैस्कुलर एंड एस्टोवॉसकूलर साइंस का प्रभाग
- संधि विज्ञान और नैदानिक इम्यूनोलॉजी का प्रभाग
- स्तन सेवा प्रभाग
- मानसिक स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता का प्रभाग
मेदांता अस्पताल के संस्थापक और सीईओ !!
मेदांता एक बहुत बड़ा संस्थान है । जाहिर सी बात है इसको चलाने के लिए एक कमेटी का निर्धारण करना होता होगा । इसका एक सीईओ भी है । मेदांता के संस्थापक और प्रबंधक निदेशक डॉक्टर त्रेहान द मेडिसिटी कार्डियोवैस्कुलर सर्जन है । डॉक्टर त्रेहान का जन्म पंजाब के बटाला शहर में 12 अगस्त 1946 को हुआ था । डॉक्टर त्रेहान ने KGMU लखनऊ से अपनी डॉक्टरी की शिक्षा खत्म की थी । इसके बाद वह न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर सर्जरी के सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्य करने लगे थे । डॉक्टर त्रेहान 20 साल तक एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च सेंटर के अंदर पूर्णतया कार्यकारी निर्देशक और मुख्य कार्डियोथोरेसिक और सर्जन भी रहे थे। डॉक्टर त्रेहान को भारत के सबसे बड़े पुरस्कार पदम श्री वह पदम भूषण से भी नवाजा गया है इसके साथ-साथ इन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाजा गया है ।
मेदांता अस्पताल : प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में
मेदांता हॉस्पिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र के अंदर भी हरदम अग्रणी रहा है। यहां पर भारत के अंदर सबसे बड़ी विशेषताओं संयुक्त मशीनों का उपयोग किया जाता है जैसे कि
- Da Vinci Surgical System
- Cyberknife Robotic Radiosurgery System
- Cataract suite
- Brain Suite
- Artis Zeego Endovascular Cath Lab
इन सब सुविधाओं के साथ साथ यह अस्पताल अपने हॉस्पिटल के अंदर बहुत ही विचित्र विशेषताओं से भी प्रसिद्ध है क्योंकि इसके इन सब के अलावा भी डिपार्टमेंट बने हुए हैं जैसे कि
- मेदांता मेडिसलिनिक साइबर सिटी
- मेदांता मेडिसलिनिक रक्षा कॉलोनी
- मेदांता हवाई अड्डा क्लीनिक
हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे । अगर आप इससे जुड़ी और जानकारी जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर जरूर बताएं | दोस्तों अगर आप हमारी इस आलेख में कोई गलती पाते हैं । तो एक बार हमें कमेंट कर कर जरूर बताएं । ताकि हम आज मैंने वाली जानकारियों में आपको एक बेहतरीन जानकारी उपलब्ध करवा सकें।