सूची
(लोटा को इंग्लिश में क्या कहते हैं) Lota Meaning in English !!
हेलो दोस्तों, आज हम एक ऐसे शब्द की बात करने जा रहे हैं, जिसे लोग अक्सर अपनी दिनचर्या में प्रयोग में लाते हैं लेकिन उसका इंग्लिश नाम उन्हें नहीं पता है. आज हम लोटा के विषय में बताने जा रहे हैं. जैसा कि हम जानते हैं कि लोटा एक धातु का बना बर्तन होता है, जिसका प्रयोग तरल चीज को स्टोर करने के लिए किया जाता है. जैसे पानी, शरबत, लस्सी, आदि.
लेकिन कुछ लोग इसका इंग्लिश नाम नहीं जानते हैं, जिसके विषय में आज हम बात करने जा रहे हैं.
लोटा का इंग्लिश नाम !!
लोटा को इंग्लिश में A round metal pot कह सकते हैं, इसका कोई नाम सुनिश्चित नहीं किया गया है. लेकिन यदि कभी आप किसी कम हिंदी जानने वाले व्यक्ति जिसे इंग्लिश आती है और आप उसे लोटा समझाना चाहते हैं तो आप A round metal pot कह के उसे अपनी बात समझा सकते हैं.