You are currently viewing Look और See में क्या अंतर है !!

Look और See में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Look और See” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “Look और See क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोनों ही क्रिया हैं जिनका अर्थ देखना होता है. लेकिन अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि यदि दोनों का अर्थ समान है फिर इन्हे दो अलग अलग नाम से क्यों पुकारा जाता है. तो आज हम आपकी इसी दुविधा को दूर करने के लिए इस टॉपिक को लाये हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

See क्या है | What is See in Hindi !!

जब हम किसी भी चीज को देखने की कोई खास कोशिश नहीं करते और वो हमे स्वयं दिख जाती हैं तो वहां पर हम see का प्रयोग करते हैं. जैसे अभी आप जहाँ बैठे होंगे वहां कई ऐसी चीजें होंगी जो आपको खुद व खुद दिख रही होंगी आप उन्हें न तो ध्यान से देख रहे होंगे और न ढूंढ रहे होंगे. तो ऐसे देखने के लिए हम see शब्द का प्रयोग करते हैं. या आसान भाषा में समझाया जाये तो वो चीजें जो हमे बिना किसी मेहनत या इरादे के दिख जाती हैं तो उन्हें देखने के समय हम अंग्रेजी में See शब्द का प्रयोग करते हैं.

उदाहरण !!

  • मुझे वो रोज दिखती है. (I see her daily.)
  • मैंने उसे कल बाजार में देखा था. (I saw her in the market yesterday.)
  • क्या तुमने कहीं मेरा फ़ोन देखा? (Did you see my phone?)
  • मुझे ऑफिस जाते वक्त रोज वह बिल्डिंग दिखती है. (I see that building everyday while going to the office.)

बात करते समय किसी विशेष मुद्दे को पॉइंट आउट करने के लिए भी see शब्द का प्रयोग होता है. जैसे:

  • आप देख सकते हैं. (As you can see.)
  • जैसा कि हमने कल की मीटिंग में देखा. (As we saw yesterday’s meeting.)

जब आप कोई नई बात जानते हैं जैसे:

  • oh! I See.

जब हम किसी बात का अनुमान लगाते हैं जैसे:

  • मुझे अंदाज़ा हो गया था. (I could see it coming.)
  • मुझे आगे मुश्किलें दिख रही हैं. (I can see trouble ahead.)

जब किसी बात को ensure करना हो तब जैसे:

  • मैं ध्यान दूंगा कि सब केक खाएं. (I will see to it that everyone eats the cake.)
  • मैं देखूंगा कि सब समय पर पहुंचे। (I will see to it that everyone reaches on home.)

Look क्या है | What is Look in Hindi !!

जब हम किसी चीज को तय कर के ध्यान से देखते हैं तो वहां हम look शब्द का प्रयोग करते हैं और खासकर ऐसी चीजें जो मूव नहीं कर रही हों और एक जगह पर टिकी हो.

उदाहरण !!

  • वो देखो कितना बड़ा पेड़ है. (Look how big that tree is.)
  • वो मुझे देख रही थी. (She was looking at me.)
  • मैंने उसकी तरफ पहले कभी नहीं देखा. (I never looked at him before.)

कुछ खोजने के लिए भी look का प्रयोग होता है जैसे:

  • मैं अपनी घड़ी ढूंढ रही थी. (I was looking for my watch.)
  • मैं तुम्हे ही ढूंढ रही थी. (I was looking for you.)

जब किसी चीज की कोशिश करते हैं वहां पर भी look का प्रयोग हो सकता है जैसे:

  • अगली बार अच्छी जॉब ढूंढ़ने की कोशिश करूंगी. (I will look to find a better job next time.)

किसी बात की अपेक्षा करते वक्त भी look का प्रयोग होता है जैसे:

  • मैं आपसे दोबारा मिलने की उम्मीद रखता हूँ. (I look forward to meeting you again.)
  • कल के रिजल्ट के लिए उत्साहित हूँ. (I am looking forward for tomorrow result.)

इसका प्रयोग किसी को देख के उसकी स्थिति का पता लगाने में भी होता है जैसे:

  • वो दिखने में काफी पैसे वाला लगता है. (He looks quite rich.)
  • वो सुबह थकी हुई लग रही थी. (She was looking tired in the morning.)

Difference between Look and See in Hindi | Look और see में क्या अंतर है !!

See का प्रयोग हम वहां करते हैं जहाँ हम किसी चीज को देखने में ध्यान नहीं लगाते जबकि जब हम किसी चीज को ध्यान के साथ देखते हैं तो वहां look का प्रयोग करते हैं.

# जब हम किसी चीज को ढूंढ़ते या ध्यान से देखने का प्रयास करते हैं तो वहां look आता है और जब हमारे आस पास की वस्तुएं हमे ऐसे खुद व खुद दिख जाती हैं वहां हम see का प्रयोग करते हैं.

दोस्तों आपको जानकारी कैसी लगी हमे अपने सुझाव देना न भूले। धन्यवाद !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply