नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “लीटर और किलोग्राम” के विषय में बताने जा रहे हैं. जैसा की हम जानते ही हैं, कि किलोग्राम और लीटर दोनों ही वस्तु को अपने अपने तरीके से मापने का तरीका है. लेकिन दोनों में अंतर क्या होता है, इस बात को बहुत लोग जानना चाहते है. और चाहें भी क्यों न क्यूंकि ये दोनों हमारे सामान्य जीवन में प्रयोग होने वाली वस्तुओं के मापने के काम आते हैं, जिनके विषय में अच्छी जानकारी होना अति आवश्यक है. इसलिए आज हम आपको इनके विषय में बताने का प्रयास करेंगे। आज हम आपको बताएंगे कि “लीटर और किलोग्राम क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
किलोग्राम क्या है | What is Kilogram in Hindi !!
किलोग्राम को (kg) द्वारा दर्शाया जाता है, एक किलोग्राम को अन्तर्राष्ट्रीय मूलरूप किलोग्राम, IPK, और IPK, जो अपने फ़्रेंच नाम ली ग्रैंड K से जाना जाता है के भार के समान होता है. 1 किलोग्राम एक लीटर जल के भार के एकदम समान होता है. ये एक ऐसी SI इकाई है, जिसका उपसर्ग किलो के साथ होता है अर्थात किलो उसके नाम का ही भाग है.
सामान्य रूप में हम किलोग्राम को वस्तु के भार के रूप में अधिक जानते हैं लेकिन ये भार की नहीं बल्कि द्रव्यमान की माप के लिए प्रयोग होता है. कोई भी वस्तु अपने भार को अपनी पर्लगी गुरुत्वाकर्षण बल के साथ बदलता रहता है जिसे न्यूटन द्वारा मापा जाता है.
लीटर क्या है | What is liters in Hindi !!
लीटर कुछ और नहीं बल्कि आयतन की इकाई होती है, इसे दो रूप से व्यक्त किया जाता है: (l) और (L)। ये एक SI इकाई नहीं होती है, लेकिन ये SI इकाई के रूप में मान्य है. इसकी असल SI इकाई घन मीटर यानि (m3) है. एक लीटर 0.001 घन मीटर के समान होता है और 1 घन डेसीमीटर को (dm3) द्वारा दर्शाया जाता है.
एक लीटर को घन डेसीमीटर के रूप में (1 L = 1 dm3) से व्यक्त किया जाता है. और वहीं 1 L ≡ 0.001 m3 (exactly). इसलिए 1000 L = 1 m3 होता है.
Difference between Liters and KG in Hindi | लीटर और किलोग्राम में क्या अंतर है !!
# किलोग्राम वस्तु के द्रव्यमान की इकाई होती है और लीटर वस्तु के आयतन की इकाई होती है.
# किलोग्राम एक ऐसी SI इकाई है जिसके नाम में ही किलो जुड़ा है जबकि लीटर कोई SI इकाई नहीं है लेकिन इसे मान्यता दी गयी है और इसकी SI इकाई घन मीटर है.
# 1 किलोग्राम 1 लीटर पानी के बिलकुल समान होता है.
# किलोग्राम को kg से और लीटर को l या L से व्यक्त किया जाता है.
आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। और इसके जरिये आपको काफी सहायता भी मिली होगी. लेकिन यदि आपको हमारे ब्लॉग में कोई गलती नजर आये या कोई सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो आप हमसे पूछ व बता सकते हैं नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट के जरिये। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी उम्मीदों पे खरा उतरने की. धन्यवाद !!