नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Leggings और Jeggings” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि “Leggings और Jeggings क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. कई लोग अक्सर इन दोनों के नामो को लेके दुविधा में रहते हैं. इसलिए आज हमने सोचा कि क्यों न आप सबकी दुविधा को दूर करने की कोशिश की जाये. तो चलीये शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
लेगिंग क्या है | What is leggings in Hindi !!
पहले के समय में लोग चूड़ीदार पैजामे बनवाते थे, जो उनके कपड़ों और उनके लुक दोनों को काफी आकर्षक बना देता था. अब उसी चूड़ीदार के स्थान पे लोगों ने Leggings का प्रयोग करना शुरू कर दिया है. ये भी चूड़ीदार पैजामे की तरह शरीर से चिपका हुआ होता है और ये अधिकतर डेनिम की बजाय साधारण कपड़े का बनता है. इसमें बांधने के लिए नारे के स्थान पे लास्टिक का प्रयोग किया गया है. ये भी उतना आकर्षक लगता है, जितना कि चूड़ीदार पैजामा लगता था. इसकी खूबी ये भी है, कि आप एक लेग्गिंग के साथ कई अलग अलग प्रकार के कुर्ते पहन सकते हैं. जिससे आपका पैसा कम खर्च होगा और फैशन बना रहता है.
जेग्गिंग्स क्या है | What is Jeggings in Hindi !!
Jeggings को जीन्स और लेगिंग दोनों के मिश्रण से बनाया गया है. इसमें लेगिंग की तरह कमर में लास्टिक दी गयी है और जीन्स की तरह इसमें लुक और पॉकेट दी गयी हैं. ये भी शरीर चिपका रहता है और शरीर को और आकर्षित बनाता है. जेग्गिंग्स डेनिम और साधारण कपड़े दोनों से बनाया जाता है. इसे लोग, टॉप, शर्ट, कुर्ती, आदि के नीचे पहनते हैं. ये jeans और लेगिंग दोनों का कार्य करती हैं. आज कल इसका चलन बहुत अधिक है और लोग इन्हे फॉर्मल के रूप में भी काफी पसंद कर रहे हैं.
Difference between Leggings and Jeggings in Hindi | Leggings और Jeggings में क्या अंतर है !!
# लेगिंग और जीन्स को मिला के ही जेग्गिंग का निर्माण किया गया है. क्यूंकि इसमें लेगिंग की तरह कमर में लास्टिक दी गयी है और जीन्स की तरह इसमें लुक और पॉकेट दी गयी हैं.
# लेगिंग को लोग कुर्ती और कुर्ते के नीचे पहनते हैं जबकि जेग्गिंग को लोग कुर्ती, कुरता, टॉप, शर्ट और टी-शर्त के साथ भी पहनते हैं.
# लेगिंग सधारण कपड़े से बनता है जबकि जेग्गिंग साधारण और डेनिम दोनों से बनता है.
# लेगिंग को चूड़ीदार पैजामे के रूप में प्रयोग किया जाता है जबकि जेग्गिंग को जीन्स, पैंट और लेगिंग तीनो के स्थान पे प्रयोग किया जाता है.
आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और यदि कोई त्रुटि आपको हमारे द्वारा दिखाई दे तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं और साथ ही कोई अन्य सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो वो भी आप हमे बता सकते हैं.