नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “KWH और KVAH” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि “KWH और KVAH क्या है और इनमे क्या अंतर पाया जाता है?”. दोस्तों ये दोनों ही इलेक्ट्रिसिटी की यूनिट को दर्शाने के लिए होते हैं. लेकिन किसका प्रयोग कब और क्यों किया जाता है, आज हम आपको इसके विषय में बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
KVAH क्या है | What is KVAH in Hindi !!
KVAH एक प्रकार की रीडिंग होती है जिसका प्रयोग इलेक्ट्रिसिटी की यूनिट मापने में होता है. जब हम बिजली उपयोग करते हैं तो बीच बीच में कुछ इंडक्टिव लॉस भी हो जाते हैं. और फिर हमारी एक्चुअल बिजली खपत और इंडक्टिव लॉस को मिला के जो रीडिंग आती है उसे KVAH के नाम से जाना जाता है. ये रीडिंग में बिजली कंपनी को फायदा और उपभोक्ता को नुकसान पहुँचाती है. क्यूंकि ये बिजली खपत के साथ होने वाले इंडक्टिव लॉस को भी काउंट करती है.
KVAH = KWH / Power factor
Apparent power = Real power/ cosΦ.
KVAH = KWH + Inductive loss
KWH क्या है | What is KWH in Hindi !!
KWH भी बिजली की खपत मापने के लिए बनाई गयी रीडिंग होती है. इसमें केवल उपभोक्ता द्वारा उपयोग की हुई बिजली की खपत को ही देखा जाता है. अर्थात ये एक्चुअल पावर को दर्शाता है. या इसे इस प्रकार भी समझाया जा सकता है कि उपभोक्ता जितनी भी बिजली use करता है, ये केवल उतनी ही रीडिंग दर्शाता है और इसमें इंडक्टिव लॉस काउंट नहीं हुआ होता है. ये उपभोक्ता के लिए अच्छा और बिजली कंपनी के लिए कुछ घाटे का सौदा होता है.
KWH= KVAH * power factor
Real power = Apparent power* cosΦ.
KWH = KVAH- Inductive loss
Difference between KWH and KVAH in Hindi | KWH और KVAH में क्या अंतर है !!
# KVAH Apparent पावर को दर्शाता है और KWH active पावर या रियल पावर को दर्शाता है.
# दोनों ही बिजली को मापने के लिए रीडिंग का कार्य करती है जिसमे KVAH रियल बिजली खपत के साथ inductive loss को भी जोड़ती है और KWH केवल एक्चुअल बिजली खपत को ही जोड़ती है.
# KVAH = KWH / Power factor या KWH= KVAH * power factor
# Apparent power = Real power/ cosΦ या Real power = Apparent power* cosΦ.
# KVAH = KWH + Inductive loss या KWH = KVAH- Inductive loss
# यदि हम कैपिसिटर का प्रयोग करें तो इंडक्टिव लॉस को कम किया जा सकता है, जिसके बाद दोनों रीडिंग समान हो जाती हैं.
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!