You are currently viewing JavaScript और VBScript में क्या अंतर है !!

JavaScript और VBScript में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…. आज हम आपको बताने जा रहे हैं प्रोग्रामिंग से जुड़े दो मुख्य भाषा के बारे में. जिनके नाम “JavaScript और VBScript” है. लोग अक्सर दोनों में अंतर करने में गलती कर देते हैं इसलिए हमने आज विचार किया कि आज हम इन दोनों में आपको अंतर बताएंगे। आज हम आपको बताएंगे “Difference between JavaScript and VBbScript” अर्थात “JavaScript और VBScript में क्या अंतर है ” लेकिन इसे बताने से पहले हम आपको अपने पाठकों से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहते हैं.

दोस्तों हम जो भी जानकारी अपने वेबसाइट पे लेके आते हैं. वो कहीं न कहीं लोगों के मन में उठे सवालों के उत्तर होते हैं. जो हमे तब पता चलते हैं जब आप सब द्वारा हमे नीचे कमेंट बॉक्स में सवालों के कमेंट आये हुए होते हैं. जिनके जबाब हो सकता है थोड़ा विलम्ब से आपको मिले। लेकिन हम उनके जबाब आपको अवश्य देते हैं. इसलिए यदि आपके मन में और भी प्रश्न हो तो आप हमसे पूछ सकते हैं”. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

Difference between JavaScript and VBbScript in Hindi | JavaScript और VBScript में क्या अंतर है !!

# JavaScript एक interpreted computer programming language होती है, जो कि एक prototype-based scripting language है. ये डायनामिक, weakly typed और फर्स्ट क्लास फंक्शन वाली होती है. जबकि VBScript एक Active Scripting language होती है, जो कि Visual Basic Scripting Edition है जो माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया है. इतना ही नहीं VBScript को lightweight language और फ़ास्ट इंटरप्रेटर के रूप में डिज़ाइन किया गया था.

# कुछ लोग Java और JavaScript दोनों को एक सा समझ लेते हैं लेकिन जावा और JavaScript में भी काफी अंतर है क्यूंकि Java एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है और वहीं JavaScript एक स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है और VBScript एक Active Scripting language होती है.

#  JavaScript का प्रयोग अधिकतर कूकीज को रीड करने और ads को डिस्प्ले करने में मदद करता है किसी भी वेबसाइट, शॉपिंग कार्ट्स और लॉगिंग सिस्टम्स पर और VBScript का प्रयोग embedded applications, और human machine इंटरफेसेस के लिए होता है.

# C++ और JavaScript दोनों के सिंटेक्स काफी समान होते हैं और वहीं VBScript, Applications सिंटेक्स के लिए Visual Basic को follow करता है.

# JavaScript और VBScript दोनों Internet Explorer में HTML फॉर्म एलिमेंट्स को read और modify कर लेते हैं, और ब्राउज़र से इंटरैक्ट आसानी से कर पाते हैं, और इन दोनों द्वारा किसी भी ActiveX घटक को स्वचालित भी किया जा सकता है.

# JavaScript केवल functions को सपोर्ट करता है जबकि VBScript, functions और subroutines दोनों को सपोर्ट करता है.

# JavaScript, curly ब्रेसेस का प्रयोग करते हैं और VBScript, Function…End Function और Sub…End Sub को प्रयोग करता है.

JavaScript और VBScript दोनों ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग नहीं होती है.

# JavaScript और VBScript दोनों इनहेरिटेंस को भी नहीं मानते हैं.

# JavaScript, case sensitive होता है और VBScript case sensitive नहीं होता है.

# JavaScript सभी ब्राउज़र के लिए स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज होती है और VBScript सभी के लिए न होके कुछ के लिए होती है.

# JavaScript का file extension .js होता है और VBScript का file extension .vbs या .vba होता है.

# JavaScript, VBScript की तुलना में objects का अच्छे से प्रयोग करता है।

उम्मीद है दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी काफी पसंद आयी होगी. और यदि कोई त्रुटि आपको हमारे ब्लॉग में दिखाई दे या कोई मन में सुझाव या सवाल हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे आप की उम्मीदों पे खरा उतरने की. धन्यवाद !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply