नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “इंकजेट प्रिंटर और लेज़र प्रिंटर” के विषय में कुछ जानकारी देने जा रहे हैं. जैसा कि आज के समय में हर चीज का कोई न कोई रिश्ता कंप्यूटर के साथ होता ही है, और आज कल के स्कूल भी बच्चों को प्रोजेक्ट कंप्यूटर से रिलेटेड ही देते हैं. जिन्हे उन्हें हार्डकॉपी में निकालने हेतु प्रिंटर की आवश्यकता पड़ती है. यदि बात प्रिंटर की आये तो लोगों के आगे एक जटिल समस्या ये उत्तपन्न हो जाती है कि आखिर कौन सा प्रिंटर उनके लिए अच्छा रहेगा. इन्ही सब समस्याओं से आपको दूर रखने के लिए आज हम आपको दो प्रसिद्ध प्रिंटर के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको “इंकजेट प्रिंटर और लेज़र प्रिंटर क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?” बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक।
सूची
इंकजेट प्रिंटर क्या है | What is the inkjet printer in Hindi !!
यदि आपको कलर प्रिंटर की आवश्यकता है तो आपके लिए इंकजेट प्रिंटर सबसे अच्छा विकल्प है. इसमें कलर इमेज और फोटोग्राफ्स, आदि आसानी से प्रिंट की जा सकती हैं. इंकजेट प्रिंटर में इंक कार्ट्रेज का प्रयोग होता है. और ये एक आसान प्रक्रिया के साथ काम करता है. इसकी कीमत और इसमें होने वाला खर्चा दोनों लेज़र प्रिंटर की अपेक्षा काफी कम होती है.
क्यूंकि ये थोड़ा ट्रेडिशनल है इसलिए इसमें प्रिंटिंग होने में अधिक समय लगता है और साथ ही इसमें प्रिंटिंग के लिए समय समय पे पेपर को बदलना भी रहता है.
लेज़र प्रिंटर क्या है | What is Laser printer in Hindi !!
यदि आपको टेक्स्ट डॉक्यूमेंट का प्रिंट निकालने के लिए प्रिंटर की आवश्यकता है तो लेज़र प्रिंटर एक अच्छा विकल्प है आपके पास क्यूंकि इसकी प्रिंटिंग बहुत क्लियर होती है और अक्षर काफी साफ दीखते हैं. लेज़र प्रिंटर में प्रिंटिंग के लिए टोनर कार्ट्रेज का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही इसमें इलेक्ट्रिकल चार्ज का प्रयोग किया जाता है, जिससे ये इंस्ट्रक्शन दे पाता है कि टोनर को कागज पर कब और कहां लगाना चाहिए। इसकी स्पीड काफी फ़ास्ट और इसके द्वारा की गयी प्रिंटिंग काफी अच्छी होती है.
Difference between Inkjet and Laser printer in Hindi | इंकजेट प्रिंटर और लेज़र प्रिंटर में क्या अंतर है !!
# इंकजेट प्रिंटर का प्रयोग कलर इमेज और प्रिंटिंग के लिए अधिक होता है और वहीं लेज़र प्रिंटर का का प्रयोग टेक्स्ट डॉक्यूमेंट का प्रिंट निकालने के लिए अधिक होता है.
# इंकजेट प्रिंटर में इंक कार्ट्रेज का प्रयोग होता है और लेज़र प्रिंटर में टोनर कार्ट्रेज का इस्तेमाल किया जाता है.
# इंकजेट प्रिंटर की अपेक्षा लेज़र प्रिंटर थोड़ा महंगा पड़ता है.
# इंकजेट प्रिंटर की अपेक्षा लेज़र प्रिंटर की स्पीड और क्वालिटी दोनों काफी अच्छी होती है.
# यदि आपके घर में कम जगह है तो इंकजेट प्रिंटर अच्छा विकल्प रहेगा. क्यूंकि ये कम जगह घेरता है.
# लेज़र प्रिंटर में इलेक्ट्रिकल चार्ज का प्रयोग किया जाता है, जहां यह इन्स्ट्रक्शन देता है कि टोनर को कागज पर कब और कहां लगाना चाहिए। वहीं, दूसरी ओर, इंकजेट प्रिंटर की टेक्नोलॉजी काफी आसान है।
# लेज़र प्रिंटर द्वारा निकला हुआ प्रिंटिंग, इंकजेट प्रिंटर द्वारा निकले प्रिंटिंग से काफी क्लियर होता है.
आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। और इसके जरिये आपको काफी सहायता भी मिली होगी. लेकिन यदि आपको हमारे ब्लॉग में कोई गलती नजर आये या कोई सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो आप हमसे पूछ व बता सकते हैं नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट के जरिये। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी उम्मीदों पे खरा उतरने की. धन्यवाद !!