सूची
Difference between If else and Switch in Hindi | If else और Switch में क्या अंतर है !!
नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “if else और switch” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “if else और switch क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोनों ही selection statements होते हैं. मुख्य रूप से selection statements का कार्य प्रोग्राम के प्रवाह को स्टेटमेंट के विशेष ब्लॉक में ट्रांसफर करने का होता हैं कि क्या ये कंडीशन “सही” है या “गलत”. आज हम इन्ही के विषय में आपको बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
if else क्या है | What is if else in Hindi !!
if-else statements एक selection statements होता है प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का और मुख्य रूप से OOP का. इसका सामान्य तरीका कुछ इस प्रकार है :
if (expression)
{
statement (s1)
}
else
{
statement (s2)
}
जहाँ “if” और “else” दो keywords और statement हैं जो या तो सिंगल या ब्लॉक में हो सकते हैं. इसमें expression, non-zero value होने पर true का और zero होने पर false होने का मूल्यांकन करती है.
Switch क्या है | What is Switch in Hindi !!
switch statements एक multiple choice selection statement होता है. इसे लिखने का सामान्य तरीका कुछ इस प्रकार है:
switch( expression )
{
case constant1:
statement(s);
break;
case constant2:
statement(s);
break;
case constant3:
statement(s);
break;
.
.
default
statement(s);
}
जहाँ expression एक integer या character constants का मूल्यांकन करती है. यहां expression केवल equality के लिए मूल्यांकन करती है. इस प्रक्रिया में case statements में present constants के खिलाफ expression को verify किया जाता है. यदि कोई match मिलता है तो “break” होने तक उस case से जुड़े statements को execute किया जाता है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि break statement एक विकल्प होता है case statements में और इसलिए यदि break statement नहीं मौजूद होता है तो execution तब तक नहीं रुकता जब तक switch statement का अंत न हो.
हम पूरी आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखे गए ब्लॉग से कुछ जानकारी और फायदा अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई दे, या कोई सवाल या सुझाव मन में हो. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!