You are currently viewing ICU और CCU में क्या अंतर है !!

ICU और CCU में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको बताने जा रहे हैं “ICU और CCU” के बारे में. आपने भी कई बार आईसीयू (ICU) और सीसीयू (CCU) दोनों के बारे में सुना ही होगी. जिनका सीधा सीधा ताल्लुक मेडिकल और अस्पताल से होता है. लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल भी उठता है कि आखिर दोनों में अंतर क्या है. तो आज दोस्तों हम आपको इनके विषय में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि “आईसीयू (ICU) और सीसीयू (CCU) क्या है और उनमे क्या अंतर होता है?”. क्यूंकि यदि आपको यही नहीं पता होगा कि ये दोनों क्या हैं तो आप इनके बीच के अंतर को समझ नहीं पाएंगे. इसलिए ध्यान से पढियेगा ब्लॉग को. तो चलिए शुरू करते हैं आज का ब्लॉग.

ICU क्या है | What is ICU in Hindi !!

ICU का पूरा नाम “Intensive Care Unit” होता है, इसे हिंदी में “गहन चिकित्सा इकाई” के नाम से जाना जाता है. लेकिन ये प्रशिद्ध आईसीयू (ICU) के नाम से ही है. ICU उन मरीजों के लिए होता है, जो सड़क दुर्घटना से गम्भीर रूप से घायल हों, जिनका ऑपरेशन हुआ हो या फिर जो गम्भीर रूप से बीमार हो और सबसे बड़ी बात जब उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत भी हो. ICU में वो रोगिओं को रखा जाता है, जिनकी स्थिति बहुत खराब हो चुकी होती है और उन्हें निरंतर देखभाल की आवश्यकता हो. इस कंडीशन में डॉक्टर द्वारा समय समय पे मरीज की हालत को देखते हुए फैसले लिए जाते हैं और उसी अनुसार उपचार किया जाता है. जिसके जरिये मरीजों की हालत कुछ बेहतर हो सके.

CCU क्या है | What is CCU in Hindi !!

सीसीयू (CCU) का फुल फॉर्म “Coronary Care Unit” होता है, जिसे हिंदी में “ह्रदय चिकित्सा इकाई” के नाम से जाना जाता है. इसमें हार्ट मरीजों को रखा जाता है. इस स्थान पे देखभाल के लिए रखे गए कर्मचारी काफ़ी प्रशिक्षित होते हैं. क्यूंकि यहां मरीज के ह्रदय से जुडी बिमारियों का इलाज होता है, जिसमे कोई रिस्क नहीं लिया जा सकता. CCU में मरीज के स्वास्थ की समय समय पे मॉनीटरिंग की जाती है. और यदि मरीज की किसी प्रकार से भी हालत बिगड़ती है, तो तुरंत प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा सही निर्णय लिया जाता है. और उपचार किया जाता है.

Difference between ICU and CCU in Hindi | ICU और CCU में क्या अंतर है !!

ICU का फुल फॉर्म “Intensive Care Unit” और सीसीयू (CCU) का फुल फॉर्म “Coronary Care Unit” होता है.

# ICU को हिंदी में गहन चिकित्सा इकाई और CCU को ह्रदय चिकित्सा इकाई के नाम से जाना जाता है.

# ICU में सड़क दुर्घटना से गम्भीर रूप से घायल, जिनका ऑपरेशन हुआ हो या फिर जो गम्भीर रूप से बीमार हो उनको गंभीर हालत में रखा जाता है जबकि CCU में हार्ट मरीजों को रखा जाता है.

# दोनों एक ही श्रेणी के उपचार केंद्र हैं लेकिन दोनों का काम बटा हुआ है अर्थात CCU को ह्रदय के मरीजों की गंभीर स्थिति में प्रयोग किया जाता है जिसके द्वारा उन्हें ठीक किया जा सके और ICU बाकि तरह की मरीजों की गंभीर स्थिति में प्रयोग किया जाता है मरीज को ठीक करने के लिए. लेकिन इन दोनों का प्रयोग तब ही होता है जब मरीज की स्थिति बहुत ज्यादा बिगड़ जाती है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से कुछ फायदा अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई दे, या कोई सवाल या सुझाव मन में हो. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply