आईएएस की परिभाषा | Definition of IAS in Hindi !!
IAS का पूरा नाम “इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज” होता है जो कि एक ऐसी सेवा है जिसके भीतर देश के प्रशासनिक अधिकारी आते हैं। जिन्हे हम आईएएस अफसर के रूप में जानते हैं जिनके द्वारा देश का प्रशासन चलाया जाता है। यह सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में काम करने वाले अफसर को आईएएस, पीसीएस, आईएफएस आदि कहते हैं। आईएएस किसी भी प्रकार की कोई रैंक नहीं बल्कि यह एक तरह की अफसर की श्रेणी होती है।
आईएएस अफसर किसी एक विभाग या फिर किसी एक मंत्रालय तक ही सीमित नहीं रहता है यह पद अलग-अलग विभागों और मंत्रालयों में तैनात किये जाते है। इनका प्रमुख काम प्रशासनिक कार्यों को करना होता है। आपके हर एक क्षेत्र के एसडीएम से लेकर आपके जिले के डीसी और आपके प्रदेश के सेक्रेटरी और केंद्र सरकार के चीफ सेक्रेटरी तक सभी अफसर आईएएस की श्रेणी में आते हैं.
IAS के लिए क्या पढ़ें और क्या नही