सूची
हाइड्रोजन बम और परमाणु बम में क्या अंतर है !!
हेलो दोस्तों…हम सभी टीवी और न्यूज़ तो देखते ही रहते हैं जिसमे कुछ समय पहले बात आयी थी कि उत्तरी कोरिया ने अभी हाइड्रोज़न बम की टेस्टिंग की थी. जिससे न केवल अमेरिका या दक्षिण कोरिया की नींद उड़ी है बल्कि और भी कई बड़े देशों की नींद उड़ गयी है. उत्तरी कोरिया देश वैसे तो छोटा देश है लेकिन यदि बात बम, हथियारों आदि की करें तो उत्तरी कोरिया ने अपनी जगह बहुत ऊपर बना ली है जिसके कारण उसने आज के समय में सभी को अपने कारनामो से भयभीत कर दिया है. दोस्तों कई देश ऐसे हैं जिनके पास एटम बम या परमाणु बम है और एक कहानी तो बहुत ही प्रशिद्ध थी जब अमेरिका ने जापान पे एटम बम गिराया था जिसके बाद जो हुआ उससे हममे से कोई भी अनजान नहीं है.
तो हम सब अनुमान लगा ही सकते हैं कि एटम बम और परमाणु बम कितने घातक हैं सभी के लिए और इनकी शक्ति की यदि बात करे तो एक एटम बम और परमाणु बम लाखों की संख्या में लोगों को मार डालने की क्षमता रखता है। और बात यदि हाइड्रोज़न बम की करें तो वो परमाणु बम और एटम बम से कई गुना शक्तिशाली है जिसका परीक्षण कुछ समय पहले नार्थ कोरिया ने किया. तो चलिए जानते हैं इन दोनों के बारे में कि क्या है परमाणु बम और क्या है हाइड्रोज़न बम.
Difference between Hydrogen Bomb and Nuclear Bomb in Hindi !!
परमाणु बम क्या है | What is Nuclear Bomb in Hindi !!
# यदि बात करें परमाणु बम की तो वो नाभिकीय संलयन या नाभिकीय विखण्डन से बनाया जाता है और कभी कभी दोनों अभिक्रियाओं का प्रयोग भी होता है.
# और जब ये रिएक्शन होते हैं तो प्रचुर मात्रा में ऊर्जा उतपन्न हो जाती है.
# एक परमाणु बम को महाविनाशकारी हथियार भी कहा जाता है क्यूंकि एक हजार किलोग्राम से थोड़े बड़े परमाणु बम की ऊर्जा की क्षमता इतनी अधिक होती है जितनी अरबों किलोग्राम के परम्परागत विस्फोटकों से ऊर्जा उतपन्न होती है.
# जब कई सालो पहले द्वितीय विश्वयुद्ध हुआ तो उसमे बम का प्रयोग किया गया जिसे सबसे शक्तिशाली विस्फोटक ‘ब्लॉकबस्टर’ कहा गया. जिसका निर्माण 11 टन ट्राईनाइट्रीटोलीन से किया गया था. और इस विस्फोटक से लगभग 2000 गुना अधिक शक्तिशाली था पहला परमाणु बम. जिसकी विस्फोटक क्षमता टीएनटी के 22,000 टन के विस्फोट के बराबर थी.
हाइड्रोज़न बम क्या है | What is Hydrogen Bomb in Hindi !!
# यदि सामान्य भाषा में समझाया जाये तो हाइड्रोजन बम खुद परमाणु बम का ही रूप है लेकिन इसकी शक्ति अन्य परमाणु बम से बहुत अधिक होती है.
# इसे बनाने के लिए हाइड्रोजन के समस्थानिक ड्यूटीरियम और ट्राइटिरियम का प्रयोग किया जाता है. जिसमे परमाणुओं के संलयन से विस्फोट होता है.
# इस संलयन हेतु बहुत अधिक ताप की आवश्यकता होती है लगभग 500,00,000°C. जो सूर्य के ऊष्णतम भाग से भी कई अधिक है.
# जब परमाणु बम आवश्यकतानुसार ताप उतपन्न कर देता है तब ही हाइड्रोजन परमाणु संलयित हो पाते हैं.
# जिनसे ऊष्मा और शक्तिशाली किरणें निर्मित होती है जो धीरे धीरे हाइड्रोज़न को हीलियम में बदलने लगती हैं.
# अभी तक अमेरिका, रूस, चीन और फ्रांस और उत्तरी कोरिया हाइड्र्रोजन बम के परीक्षण कर चुके हैं।
# इसे सबसे खतरनाक और शक्तिशाली बम माना जाता है. इसमें fusion और fission दोनों रिएक्शंस होती हैं.
आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और यदि कोई त्रुटि आपको हमारे द्वारा दिखाई दे तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं और साथ ही कोई अन्य सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो वो भी आप हमे बता सकते हैं.