नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Human और Robot” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “Human और Robot क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. वैसे तो ये कहना बहुत कठिन नहीं होता है कि आखिर रोबोट कौन है और मानव अर्थात ह्यूमन कौन है. लेकिन कुछ रोबोट को इस प्रकार बनाया जाता है, कि लोग कुछ समय के लिए जान ही नहीं पाते कि आखिर दोनों में अंतर क्या हैं. इसलिए आज हमने सोचा कि क्यों न कुछ रोबोट और ह्यूमन के विषय में जानकारी दी जाये और ये बताया जाये कि आखिर दोनों में अंतर क्या होता है. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
मानव क्या है | What is Human in Hindi !!
Human अर्थात मानव या मनुष्य एक जैविक प्राणी है, जो साँस लेता है, खाता है, पीता है, प्रजनन करने में सक्षम होता है. मानव के अंदर भावनाएं होती हैं. उनके अंदर चीजों को जानने की इक्षा होती है. इन्हे वायु, पानी, भोजन, कपड़े, शुद्ध वातावरण, आदि की आवश्यकता होती हैं. इन्हे ठंडी में ठंड और गर्मी में का एहसास होता है.
ये दूसरों की भावनाओं को समझते हैं और ये सामाजिक होते हैं. ये किसी भी प्रकार की मशीन, घर, बंगला, ऑफिस, यातायात साधन, आदि का निर्माण करते हैं. यहां तक एक रोबोट को भी मनुष्य द्वारा ही बनाया जाता है.
रोबोट क्या है | What is Robot in Hindi !!
रोबोट भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक मशीन की तरह होती है, ये सदैव स्वचालित होती है, इसके द्वारा की जाने वाली गतिविधियां इसे बनाते समय इसमें डाले गए मूल प्रोग्राम के अनुसार होती हैं. इन्हे भोजन, साँस, पानी, वायु, शुद्ध वातावरण, आदि की कोई आवश्यकता नहीं होती हैं. ये बाहरी व्यक्ति की भावनाओं को नहीं समझ पाते हैं और न इनमे खुद कोई भावनाएं होती हैं. इन्हे किसी भी मौसम का कोई एहसास नहीं होता है.
इनसे कार्य मनुष्य द्वारा कराये जाते हैं अर्थात एक मनुष्य ही है, जो रोबोट को बनाता है, और वो अपने अनुसार इसमें इंस्ट्रक्शन देता है जिसका मतलब है कि ये मनुष्य के अनुसार की कार्य करता है. रोबोट सामाजिक नहीं होते हैं क्यूंकि इनमे भावनाओ को समझने की क्षमता नहीं होती है.
कुछ रोबोट को बिलकुल मानव जैसा बनाया गया है, लेकिन इस बात पर अभी भी लोगों के बीच बहस है कि यदि मानव जैसा रोबोट बनाना है, तो उसके अंदर भावनाये, वातावरण को समझने की शक्ति, आदि भी होना आवश्यक है और विज्ञान इस पर कार्य भी कर रही है.
Difference between Human and Robot in Hindi | मानव और रोबोट में क्या अंतर है !!
# मानव एक जैविक प्राणी है, जो जीवित और मृत्यु की साइकिल के अनुसार चलता है जबकि रोबोट एक मशीन है जो प्रोग्राम के अनुसार चलता है और इसमें भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक मशीन की तरह खराबी होने पर ये बंद हो सकता है.
# मानव को भूख, प्यास, जीवित रहने के लिए वायु, आदि की आवश्यकता होती है जबकि रोबोट को इन सब की कोई आवश्यकता नहीं होती है.
# मानव एक सामाजिक व्यक्ति है, जो अपनी और दूसरों की भावनाओं को समझता है जबकि रोबोट सामाजिक नहीं है क्यूंकि उसे बस इंस्ट्रक्शंस समझ आते है, भावनाये नहीं.
# मानव प्रजनन करता है जबकि रोबोट नहीं कर सकता.
# मानव का शरीर रोबोट की अपेक्षा ज्यादा जटिल होता है.
हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर इससे भी और अधिक जानकारी आप जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के जरूर बताएं। अगर आप हमारे द्वारा दिए गए इस आलेख में कोई गलती पाते हैं तो वह भी जरूर कमेंट करके हमें बताएं | ताकि हम आगे आने वाली आलेखन में एक बेहतरीन सुधार के साथ आपको बेहतरीन जानकारी उपलब्ध करवा सकें।