नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “HTML4 और HTML5” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “HTML4 और HTML5 क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोनों ही कहीं न कहीं HTML से जुड़े हैं या यूँ कहें कि दोनों ही HTML का एडवांस्ड वर्शन है. लेकिन बात हम HTML की न कर के आज बात HTML4 और HTML5 की कर रहे हैं. तो आज हम आपको इनके विषय में बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
HTML4 क्या है | What is HTML4 in Hindi !!
HTML4, 10 वर्षों से अधिक समय से एक standard web development टेक्निक है। ये वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्टियम (W3C) के द्वारा ब्राउज़रों के लिए एक standard language के रूप में approve की गयी है. वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्टियम (W3C) एक organization है जो वेब प्रौद्योगिकियों के लिए एक standards को specify और approve करने का काम करती है. लेकिन HTML 4 में कुछ कमियों को देखते हुए HTML 5 को लाया गया जो HTML 4 का एडवांस version माना गया.
HTML5 क्या है | What is HTML5 in Hindi !!
HTML5, HTML का सबसे नया version है. वैसे तो primarily ये एक markup language ही है, लेकिन इसके द्वारा मूल HTML में कई अन्य फीचर भी जोड़े गए हैं, जिनके द्वारा ये XHTML और HTML4 की सारी लिमिटेशन को मिटा देता है. रोजाना कुछ न कुछ नया फीचर HTML5 में जुड़ता आ रहा है. परन्तु फ़िलहाल कोई नए नंबर का अपडेट न लाके अभी HTML5 ही नाम दिया गया है और इसी में सब नए फीचर जोड़े जा रहे हैं. HTML5 में ऑडियो और विडिओ को भी रखा गया है जो कि HTML4 में नहीं है.
Difference between HTML4 and HTML5 in Hindi | HTML4 और HTML5 में क्या अंतर है !!
# HTML4 ग्राफ़िक्स को सपोर्ट नहीं करता है जबकि HTML5 ग्राफ़िक्स को सपोर्ट करता है.
# HTML4 की अपेक्षा HTML5 ज्यादा पावरफुल होता है.
# HTML4 पुराना vesion है HTML का और HTML5 लेटेस्ट version है.
# HTML4 में कॉमन स्ट्रक्चर प्रयोग होता है जैसे: फुटर, हैडर। जबकि HTML5 में नए स्ट्रक्चर का प्रयोग होता है जैसे: ड्रैग और ड्राप आदि.
# HTML4 में ऑडियो और वीडियो टैग डायरेक्ट एम्बेडेड नहीं होते, उसके लिए फ़्लैश प्लेयर की आवश्यकता होती है जबकि HTML5 में ऑडियो और वीडियो टैग डायरेक्ट एम्बेडेड हो जाते है.
# HTML4 में यदि कोई inaccurate सिंटेक्स आता है तो ये एरर शो करता है और हैंडल नहीं कर पाता जबकि HTML5 में inaccurate सिंटेक्स भी हैंडल हो जाते हैं.
# HTML4 में ट्रेडिशनल API का ही प्रयोग किया जा सकता है इसमें कैनवास इंटरफ़ेस include नहीं होते है जबकि HTML5 में API और कैनवास इंटरफ़ेस दोनों होते हैं.
# HTML4 में लोकल स्टोरेज पॉसिबल नहीं होते हैं और टैग भी one डायमेंशन होते हैं जबकि HTML5 में लोकल स्टोरेज और नए टैग्स दोनों होते हैं.
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से कुछ फायदा अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई दे, या कोई सवाल या सुझाव मन में हो. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!