नमस्कार दोस्तों…. आज हम बात करने जा रहे हैं, HP और BHP क्या होता है और इनमे क्या अंतर होता है? दोस्तों ये दोनों गाड़िओं के अंदर प्रयोग किये जाते है. जहां HP को हॉर्स पावर के नाम से जानते हैं और BHP को ब्रेक हॉर्स पावर के नाम से जानते हैं. दोस्तों आपको ये बताने से पहले कुछ जरूरी जानकारी देना चाहेंगे कि दोस्तों हम अपने ब्लॉग में जितने भी जबाब लेके आते हैं वो कहीं न कहीं लोगों के मन में उठने वाले प्रश्नो के जबाब हैं. जो हमे तब पता चल पाते हैं जब हमारे पाठक हमे वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के इनके जबाब पूछते हैं. हम उन सवाल का जबाब अवश्य लेके आते हैं. लेकिन कभी कभी हमे थोड़ा विलम्ब हो जाता है लेकिन आप लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर हम आपको देने की पूरी कोशिश करते हैं. तो यदि आप लोगों के मन में कोई सवाल हो तो आप भी कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
हॉर्स पावर (HP) क्या है | What is HP in Hindi !!
हप शब्द का प्रयोग इंजन में किया जाता है. इस शब्द का प्रयोग सबसे पहले इंजीनियर जेम्स वाट ने वाष्प इंजन की क्षमता को घोड़े की शक्ति से कम्पेयर करने के लिए प्रयोग किया था. जिसमे वो ये पता लगा सके कि वाष्प इंजन की क्षमता और घोड़े की गाड़ी खींचने की क्षमता में कितना अंतर है. इसकी इकाई वाट है. इसे कई प्रकार से मापा जाता है. अब HP शब्द का प्रयोग पिस्टनयुक्त अन्य इंजनों तथा टर्बाइन, विद्युत मोटरों, एवं अन्य मशीनों की शक्ति को मापने हेतु भी होने लगा है.
ब्रेक हॉर्स पावर (BHP) क्या है | What is BHP in Hindi !!
जब भी इंजन में ईंधन के मिश्रण में विस्फोट होता है तो ये क्रिया बहुत अधिक प्रेशर उतपन्न कर देती है और इससे पिस्टन नीचे की तरफ धकेला जाता है और जब पिस्टन को धकेला जाता है तो उसपे एक शक्ति लगती है जिसके द्वारा पिस्टन धकेला जाता है. वो शक्ति हॉर्स पावर कहलाती है. ये सबसे अधिक पावर होती है जो हमे पूरी प्रक्रिया के दौरान प्राप्त होती है. लेकिन इंजन फ्रिक्शन फ्री नहीं रहता है और जब पिस्टन मूव करता है तो वो सिलिंडर की दीवार के विपरीत रब होने लगता है जिसके कारण उसमे जुडी हुई रोड और पिस्टन दोनों पिन फ्रिक्शन उतपन्न करना शुरू कर देते हैं. और जो अन्य पार्ट होते हैं वो भी गति करते हुए फ्रिक्शन फाॅर्स उतपन्न करने लगते हैं. जब सब फ्रिक्शन हॉर्स पावर को जोड़ते हैं और उसमे से इंडिकेटिव हॉर्स पावर को घटा देते हैं तो हमे ब्रेक पावर मिलती है. ये पावर मुख्य रूप से crankshaft में बची होती है.
Difference between HP and BHP in Hindi | हॉर्स पावर और ब्रेक हॉर्स पावर में क्या अंतर है !!
# ब्रेक हॉर्स पावर एक पावर आउटपुट के समान होता है किसी भी इंजन का जिसे फ्लाई व्हील पे मापा जाता है. जबकि हॉर्स पावर एक पावर आउटपुट होता है जो की व्हील पे मापा जाता है.
# हॉर्स पावर एक यूनिट होती है जो इंजन की शक्ति को बताता है और जब BHP मापा जाता है, तो इंजन टॉर्क को चक्का कनवर्टर का उपयोग करके ब्रेक के रूप में निर्धारित किया जाता है, “एचपी के मामले की तरह, एक टॉर्क कनवर्टर का उपयोग करने के विपरीत।
# हॉर्स पावर को मापा जाता है इंजन में लगे सभी कम्पोनेंट के जरिये जो इंजन की स्पीड और पावर बताता है जबकि ब्रेक हॉर्स पावर को मापने के लिए काफी जोड़ घटाना पड़ता है और इसमें कोई भी जुड़े हुए कॉम्पोनेन्ट द्वारा पावर का पता नहीं लगाया जाता।
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!