नमस्कार दोस्तों….आज का आलेख आपके पसंदीदा सिनेमा के ऊपर है जिसे आप हॉलीवुड और बॉलीवुड के रूप में जानते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हॉलीवुड और बॉलीवुड क्या है और इनमे अंतर क्या है. बात यदि सिनेमा की की जाये तो हर कोई फिल्मो का बहुत शौक़ीन होता है. कोई हॉलीवुड की फिल्मे देखना पसंद करता है तो कोई बॉलीवुड की फिल्मों का दिवाना होता है. लेकिन बहुत लोग इस बात को लेके परेशान रहते हैं कि हॉलीवुड और बॉलीवुड में क्या अंतर है. यदि आप भी इन बातों को लेके परेशान रहते हैं तो परेशान न हो आज हम आपको बताएंगे की क्या अंतर होता है दोनों में. लेकिन उससे पहले हम आपको ये बताएंगे कि बॉलीवुड और हॉलीवुड क्या है क्यूंकि जब आपको ये समझ आ जायेगा तो आप खुद समझ जायेंगे दोनों के बीच के अंतर को. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
हॉलीवुड क्या है | What is the Hollywood in Hindi !!
हॉलीवुड लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स का एक जिला है जहां फिल्मे और टीवी सीरीज बनाई जाती हैं. ये पुरे विश्व में काफी प्रशिद्ध हैं और यहां की बनी फिल्मे लोगों को बहुत पसंद आती है जिसे हॉलीवुड फिल्मो के नाम से जाना जाता है. हॉलीवुड में कई ऐसी चीजें हैं जिसे देखने लोग बाहर से आते हैं जैसे कि: हॉलीवुड वाक ऑफ़ फेम, यूनिवर्सल स्टूडियो और हॉलीवुड का प्रशिद्ध लोगो जो उचाई से दिखता है. क्यूंकि हॉलीवुड की फिल्मे लोगों के मन में अपना बहुत ऊंचा स्थान बना चुकी है इसलिए पूरी इंडस्ट्री को हॉलीवुड इंडस्ट्री के रूप में जाना जाता है. चाहे भले ही सारी फिल्मे वहां न बनी हो. हॉलीवुड में बहुत से पुराने ऐसे थिएटर भी हैं जो वेन्यू और कॉन्सर्ट स्टेज और अवार्ड शो के लिए प्रयोग किये जाते हैं.
बॉलीवुड क्या है | What is Bollywood in Hindi !!
बॉलीवुड नाम है भारतीय सिनेमा का जिसमे हिंदी भाषा में फिल्मे बनाई जाती है. इस शब्द का अधिकतर प्रयोग भारतीय हिंदी सिनेमा के लिए किया जाता है. जिसमे केवल हिंदी में फिल्मे बनाई जाती है. बॉलीवुड का नाम दो शब्दों को मिला के बनाया गया था पहला बॉम्बे और दूसरा हॉलीवुड।
बॉलीवुड में हर साल बहुत सारी फिल्मे बनती है जिनमे से अधिकतर फिल्मे रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी और एक्शन का मेल होती हैं जिन्हे मसाला फिल्मे भी कहा जाता है. बॉलीवुड की फिल्मो को इमोशंस, गाने, बदला, गरीब और अमीर में भेदभाव जैसी चीजों का भरपूर तरह से प्रयोग कर के बनाया जाता है. बॉलीवुड फिल्मो में गाने भी होते हैं जो बहुत अधिक प्रसिद्ध हैं आज के समय में.
Difference between Hollywood and Bollywood in Hindi | हॉलीवुड और बॉलीवुड में क्या अंतर है !!
# हॉलीवुड अमेरिकन सिनेमा को दर्शाता है और बॉलीवुड भारतीय सिनेमा को.
# हॉलीवुड का निर्माण साल 1800 के अंत में हुआ और बॉलीवुड का निर्माण साल 1900 के शुरुआत में हुआ.
# हॉलीवुड की फिल्मे अंग्रेजी में बनती है जिन्हे बाद में अपनी अपनी भाषा में डब किया जा सकता है जबकि बॉलीवुड हिंदी भाषा में ही बनती है जिन्हे भी अलग अलग भाषा में डब किया जा सकता है.
# हॉलीवुड एक जिला का नाम है जहां ये फिल्मे बनती है जबकि बॉलीवुड बस एक नाम जो भारतीय हिंदी सिनेमा में बनी फिल्मो के दर्शाता है.
# हॉलीवुड हर साल लगभग 500 के करीब फिल्मे बनाई जाती है जबकि बॉलीवुड में हॉलीवुड की अपेक्षा 1200 से अधिक फिल्मे बनती है.
# हॉलीवुड सबसे अधिक कमाने वाली इंडस्ट्री है और बॉलीवुड इस बात में तीसरे स्थान पे है.
# हॉलीवुड की फिल्मे लेखक की सोच और कुछ अनोखे आधारों के अनुसार बनाई जाती है जबकि बॉलीवुड में फिल्मे अलग अलग आधारों के साथ साथ प्यार, रोमांस, भावुकता, एक्शन, बदला आदि पे भी बनाई जाती है.
# हॉलीवुड की अधिकतर फिल्मे 1 -1.5 घंटे की ही होती हैं और कोई कोई फिल्म 3 घंटे तक की हो सकती है जबकि बॉलीवुड की फिल्मे अधिकतर २-३ घंटे तक की होती है.
# हॉलीवुड में गानो की संख्या बहुत कम होती है और बॉलीवुड में गानो की संख्या बहुत अधिक होती है.
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!