नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “गुरुकुल और आधुनिक स्कूल” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “गुरुकुल और आधुनिक स्कूल क्या है और इनमे क्या अंतर है?”. इन्ही के साथ ये भी बताएंगे “Difference between Gurukul and modern education” अर्थात “गुरुकुल और आधुनिक शिक्षा में क्या अंतर है?”. गुरुकुल प्राचीन समय से शिक्षा ग्रहण करने का स्थान होता था और है. वहीं दूसरी तरफ आधुनिक स्कूल वर्तमान के समय में अधिक प्रयोग होने वाले शिक्षण संस्थान हैं. जिनके विषय में आज हम आपको बताएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
गुरुकुल क्या है | What is Gurukul in Hindi !!
गुरुकुल प्राचीन समय से चले आ रहे वो स्थान होते हैं, जहाँ गुरु निवास करता है अपने कुल अर्थात परिवार के साथ. यहां पर कुल से तात्पर्य गुरु के शिष्यों से है. पहले के समय में अर्थात राम और कृष्ण के समय से ही गुरुकुल चला आ रहा है. यहां बच्चे जब 8 वर्ष के हो जाते हैं, तो वो गुरुकुल भेजे जाते हैं. जहां वो पूरे ब्रह्मचर्य के साथ अपनी शिक्षा ग्रहण करते हैं और 25 वर्ष की आयु में अपने घर वापस लौटते हैं.
गुरु को कई श्लोकों के माध्यम से भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है. और कुछ के माध्यम से उन्हें तीसरे स्थान का देवता माना गया है. जिसमे पहले माता, फिर पिता, तत पश्चात गुरु और फिर अतिथि को भगवान का दर्जा दिया गया है.
यहां सभी वर्ण के लोग समान शिक्षा ग्रहण करते हैं, अर्थात यहां ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य या शूद्र में कोई भेदभाव नहीं किया जाता है, और न करना सिखाया जाता है. गुरुकुल में सभी को समान पद और शिक्षा दी जाती थी. गुरुकुल ही वो स्थान है जहाँ वेदों की शिक्षा के साथ साथ शास्त्रों और अस्त्रों-शस्त्रों की भी शिक्षा दी जाती है. इसे ही गुरुकुल शिक्षा के नाम से जाना जाता है.
आधुनिक स्कूल क्या है | What is Modern School in Hindi !!
वर्तमान में चलाये जा रहे हैं अधिकांश स्कूल आधुनिक स्कूल हैं और इनमे आधुनिक शिक्षा का ज्ञान दिया जा रहा है. ये पश्चिमी संस्कृति और पश्चिमी प्रणाली से प्रभावित है. यह प्रौद्योगिकी में बदलाव और प्रगति से प्रभावित हुई है. इस शिक्षा प्रणाली में ईबुक, वीडियो व्याख्यान, वीडियो चैट, 3-डी इमेजरी आदि तकनीक शामिल हैं.
कोई भी शक नहीं कि एक आधुनिक शिक्षा प्रणाली के द्वारा विकास काफी तेजी से हो रहा है और इतना ही नहीं, इससे दिन व दिन पूरा विश्व नई नई चीजों को सीखता है. अब सभी स्कूल अधिकतर आधुनिक स्कूल कहलाते हैं, क्यूंकि वहां अब प्राचीन स्कूल में दी जाने वाली शिक्षा से ये बहुत अलग है.
आधुनिक शिक्षा प्रणाली में तकनीकों के माध्यम से छात्रों को घर बैठकर और बेहतर तरीके से ज्ञान को समझने और उनके अध्ययन में मदद मिलती है जिससे उनकी मेमोरी में बढ़ोतरी होती हैं. उन्नत अनुसंधान और विकास के अनुसार शिक्षण विधियों को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है.
इसकी एकमात्र कमी यह है कि इसमें व्यावहारिक भाग के पर जोर न देते हुए केवल सैद्धांतिक भाग पर जोर दिया जाता है. जब प्रतिधारण, समझ और अवसरों की बात आती है तो इस बात कोई भी मना नहीं कर सकता कि आधुनिक शिक्षा अधिक प्रभावी प्रणाली है. साथ ही इस शिक्षा प्रणाली को सबको उपलब्ध कराया जाना चाहिए ताकि प्रत्येक व्यक्ति अपनी रुचि के अनुसार इसे इस्तेमाल कर सके, और जीवन में आगे बढ़ सके.
Difference between Gurukul and Modern School Education System in Hindi | गुरुकुल शिक्षा प्रणाली और आधुनिक शिक्षा प्रणाली में क्या अंतर है !!
# गुरुकुल कई युगों से चली आने वाली शिक्षा प्रणाली है जबकि आधुनिक कलयुग और पश्चिमी तरफ से विकास में आयी है.
# गुरुकुल का अर्थ है जहाँ गुरु अपने शिष्यों के साथ रहता है जबकि आधुनिक स्कूल में बच्चे अर्थात शिष्य केवल शिक्षा लेने के लिए कुछ घंटों के लिए जाते हैं और फिर घर वापस आ जाते हैं.
# गुरुकुल में बच्चे 8 वर्ष के होने के बाद जाते थे जबकि आधुनिक स्कूल में बच्चे का एडमिशन 3 वर्ष की आयु में ही कर लिया जाता है.
# गुरुकुल में २५ वर्ष की आयु के बाद शिष्य को उनके घर भेजा जाता था जबकि आधुनिक स्कूल के ऐसे कोई नियम नहीं है और अब तो बच्चे घर में बैठ के भी शिक्षा ले सकते हैं.
# गुरुकुल में गुरु और शिक्षक गुरु ही होता है जबकि आधुनिक स्कूल में शिक्षक होते हैं, जिन्हे हम गुरु नहीं कहा सकते।
हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर आपको और अन्य किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | इन सब के अलावा अगर आलेख में कोई आप गलती पाते हैं तो वो भी कमेंट बॉक्स में में जरूर बताएं ताकि हम आगे आने वाले आलेख में सुधार कर पाए और आपको एक बेहतर सूचना से अवगत करा सके|