नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “goal and aim” अर्थात “लक्ष्य और उद्देश्य” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बतायेंगे कि “लक्ष्य और उद्देश्य क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोस्तों आपने भी कई ऐसे एक्सपीरियंस किये होंगे जहाँ आपसे आपका लक्ष्य और उद्देश्य पूछा गया होगा और वो समय हम सबके लिए काफी दुविधा जनक समय बन जाता है क्यूंकि हम उस समय कंफ्यूज हो जाते हैं, कि दोनों में अंतर क्या है. इन्ही सबको ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए ये टॉपिक लेके आये हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
लक्ष्य क्या है | What is the Goal in Hindi !!
एक लक्ष्य वो होता है जिसे हम वांछित परिणाम कहते है, जिसे प्रत्येक व्यक्ति अपने अनुसार प्राप्त करना चाहता है। यह एक टारगेट होता है, जो एक व्यक्ति पाना चाहता है। कोई भी लक्ष्य अल्पकालिक या दीर्घकालिक हो सकता है। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कोई न कोई लक्ष्य अवश्य होता है और हर किसी का लक्ष्य दूसरे व्यक्ति से भिन्न भी हो सकता है.
उदाहरण: कोई व्यक्ति डॉक्टर बनना चाहता है. अर्थात उसका लक्ष्य डॉक्टर बनना है.
उद्देश्य क्या है | What is Aim in Hindi !!
लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उद्देश्य को निर्धारित किया जाता है। उद्देश्य आमतौर पर दीर्घकालिक होते हैं। जिन्हे पूरी प्रक्रिया और योजना के साथ चलाया जाता है. किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक परिपक्व उद्देश्य होना आवश्यक है.
उदाहरण: व्यक्ति का लक्ष्य डॉक्टर बनने के लिए आवश्यक डॉक्टरेट हासिल करना है।
Difference between Goal and Aim in Hindi | लक्ष्य और उद्देश्य में क्या अंतर है !!
# लक्ष्य को एक सामान्य कथन के रूप में जाना जाता है जबकि उद्देश्य को निश्चित कथन के रूप में.
# लक्ष्य का क्षेत्र व्यापक होता है जबकि उद्देश्य का क्षेत्र सिमित होता है.
# लक्ष्य की प्राप्ति करने में अधिक समय लगता है जबकि उद्देश्य की प्राप्ति जल्दी हो जाती है.
# लक्ष्य अविविष्ट है जबकि उद्देश्य विशिष्ट होता है.
# लक्ष्य में, सीखने वालों को स्पष्ट शिक्षा-निर्देश नहीं दिए जाते जबकि उद्देश्य में निश्चित और स्पष्ट शिक्षा-निर्देश दिए जाते हैं.
# लक्ष्य में आदर्शवादिता होती है इसलिए इसे प्राप्त करना सम्भव है भी और नहीं भी लेकिन उद्देश्य को प्राप्त किया जा सकता है क्यूंकि उद्देश्य में व्यवहारिकता होती है.
हम पूरी उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी काफी हद तक पसंद आयी होगी और आपके काम भी आयी होगी. यदि फिर भी आपको कोई गलती हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो, तो वो भी आप हमसे पूछ व बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!