नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “GNP और NNP” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “GNP और NNP क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोस्तों अक्सर लोगों के मन में इन दोनों को लेके कई सवाल उठते हैं और ये दोनों ऐसे टॉपिक हैं, जिन्हे कई अलग अलग कॉम्पटेटिव एग्जाम में भी कई बार पूछा जाता है. इसलिए आज हम आपको अपनी सरल भाषा में इन दोनों के विषय में जानकारी देने का प्रयास करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
GNP क्या है | What is GNP in Hindi !!
GNP का फुल फॉर्म “Gross National Product” होता है, जिसे हिंदी में “सकल राष्ट्रीय उत्पाद” के नाम से जाना जाता है. जो देश के नागरिकों और व्यवसायों द्वारा बनाई गई सभी वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य होता है. इसका कार्य GDP से अलग होता है. GNP में घरेलू व्यवसायों द्वारा निर्मित सभी उत्पादों के मूल्य की गणना की जाती है.
यदि हम GDP में से वह आय घटा दें, जिसका उत्पादन तो देश में ही हुआ है लेकिन आय गयी विदेशों को है और विदेशों में हमारे देश के नागरिकों द्वारा कमाई गयी आय को जोड़ दें, तो GNP को आसानी से निकाला जा सकता है.
यदि कोई आपके देश में विदेशी कमा रहा है, तो उसकी आय की गणना GNP में नहीं होगी. लेकिन यदि कोई आपके देश का निवासी विदेश में कमाता है, तो वो GNP में काउंट किया जायेगा. हम उदाहरण के तौर पर प्रियंका चोपड़ा को ले सकते हैं, ये भारत की नागरिक हैं जो विदेश में कमाई कर रही हैं, तो इनकी आय भारत की GNP का हिस्सा माना जायेगा. जबकि आतिफ असलम भारत में गाना गा के पाकिस्तान पैसे भेजता है तो वो अपनी GNP से घटाया जायेगा.
NNP क्या है | What is NNP in Hindi !!
NNP का फुल फॉर्म “Net National Product” होता है जिसे हिंदी में “शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद” के नाम से जाना जाता है. ये किसी देश के नागरिकों द्वारा उत्पादित माल और सेवाओं का मौद्रिक मूल्य है, जो एक निश्चित अवधि में (अर्थात, सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) में जीएनपी की मात्रा को घटाकर नया माल खरीदने के लिए आवश्यक है.
NNP = Market Value of Finished Goods + Market Value of Finished Services – Depreciation
या
NNP = Gross National Product – Depreciation
Difference between GNP and NNP in Hindi | GNP और NNP में क्या अंतर है !!
# GNP का फुल फॉर्म “Gross National Product” और NNP का फुल फॉर्म “Net National Product” होता है.
# GNP को हिंदी में “सकल राष्ट्रीय उत्पाद” और NNP को हिंदी में “शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद” के नाम से जाना जाता है.
# GNP, देश के नागरिकों और व्यवसायों द्वारा बनाई गई सभी वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य होता है जबकि NNP, किसी देश के नागरिकों द्वारा उत्पादित माल और सेवाओं का मौद्रिक मूल्य है, जो एक निश्चित अवधि में अर्थात, सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) में जीएनपी की मात्रा को घटाकर नया माल खरीदने के लिए आवश्यक है.
# दोनों के बीच का संबंध
NNP = Gross National Product (GNP) – Depreciation (अर्थात, GNP में से जब Depreciation को निकाल दिया जाये तो NNP मिलता है. )
हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर आपको और अन्य किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | इन सब के अलावा अगर आलेख में कोई आप गलती पाते हैं तो वो भी कमेंट बॉक्स में में जरूर बताएं ताकि हम आगे आने वाले आलेख में सुधार कर पाए और आपको एक बेहतर सूचना से अवगत करा सके. धन्यवाद!!