हेलो दोस्तों… आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ग़ज़ल और नज़्म क्या होता है और इसमें क्या क्या अंतर पाए जाते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं ग़ज़ल और नज़्म के बारे में जानना. जैसा की शब्द को बोलने या पढ़ने मात्र से समझ आ जाता है कि ग़ज़ल और नज़्म दोनों उर्दू के शब्द हैं तो इनका अर्थ क्या होता है और इनके प्रयोग क्या हैं हम अभी जानेगे.
सूची
नज़्म क्या है !!
नज़्म उर्दू की विधा है जिसका अर्थ हिंदी में कविता होता है. जैसे हम हिंदी में कविता लिखते हैं वैसे ही उर्दू में नज़्म लिखी जाती हैं. ये होती तो कविता की तरह ही है लेकिन इसमें उर्दू शब्दों का प्रयोग अधिक किया जाता है.
ग़ज़ल क्या है !!
ग़ज़ल भी उर्दू की एक विधा है जिसके अंदर कुछ भाग होते हैं जैसे की पहला होता है मिश्रा ये शुरुआत की पंक्ति होती है किसी भी ग़ज़ल के अंदर. उसके बाद दूसरा शेर होता है जब दो मिश्र अर्थात पंक्ति मिल जाती हैं तो वो शेर का रूप ले लेती हैं. उसके बाद तीसरा आता है मतला जिसका मतलब होता है कि किसी भी ग़ज़ल का पहला शेर मतला कहलाता है. उसके बाद आता है मक्ता इसका मतलब होता है कि जब कवि अपना नाम आखिर के शेर में लिख के शेर को पूरा करता है तो वो मक्ता कहलाता है यदि अंत के शेर में लेखक का नाम या उपनाम नहीं आता है तो उसे हम मक्ता नहीं कह सकते. इन सब चीजों का प्रयोग करके जब इसके साथ बहर को लगाया जाता है तो वो ग़ज़ल बन जाती है.
Difference between Ghazal and Nazm in Hindi
ग़ज़ल और नज़्म में क्या अंतर होता है !!
# ग़ज़ल में हर शेर में अलग अलग विषय उठा कर उसपे बात की जा सकती है जबकि नज़्म में किसी एक ही विषय में सारे शेर लिखे जाते हैं.
# ग़ज़ल में सारे नियमों के साथ ग़ज़ल को लिखा जाता है जैसे कि: मिश्रा, शेर, मतला, काफिया, रदीफ़ और मक्ता का प्रयोग करना अनिवार्य है. जबकि नज़्म में ऐसा नहीं है आप अपने अनुसार उसे लिख सकते हैं.
# ग़ज़ल में बहर का प्रयोग करना अनिवार्य है जबकि नज़्म में नहीं.
# नज़्म में यदि कोई नियम न भी हों तो भी वो नज़्म कहलाएगी लेकिन ग़ज़ल में यदि एक भी नियम फॉलो न हुआ तो उसे हम ग़ज़ल नहीं कह सकते।
# ग़ज़ल में बहर का उपयोग अनिवार्य है जिसका मतलब मीटर होता है जो मात्राओं को नियम और सीमा तक ही लगाने की अनुमति देता है जबकि नज़्म में बहर को लेके कोई नियम नहीं हैं.
हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी और आपके सुविधाजनक लगी होगी। और यदि किसी प्रकार की गलती आपको नजर आये तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं और साथ यदि कोई सुझाव हो तो वो भी आप बता सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे की हम अगले आलेख में आपके इक्षा अनुसार जानकारी ला पाएं.