नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको एक प्यारे से रिश्ते के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे हम फ्रेंड के नाम से जानते हैं वैसे तो जब दो लोग एक दूसरे से मिलते हैं और उनमे दोस्ती होती है और वो एक दूसरे के काम आने लग जाते हैं और साथ में कुछ अच्छे पल बिताते हैं तो वो एक दूसरे को फ्रेंड कह के अपना रिश्ता सम्भोधित करते हैं और कभी कभी जब वही रिश्ता थोड़ और अच्छा हो जाता है तो उसे बेस्ट फ्रेंड कहने लगते हैं लेकिन क्या सच में फ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड की यही डेफिनेशन होती है. जी नहीं दोस्तों क्यूंकि बहुत लोग इनमे अंतर नहीं समझ पाते इसलिए हमने फैसला किया कि आज हम “फ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड में अंतर” बताएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं.
सूची
फ्रेंड क्या है | What is a Friend in Hindi !!
जब दो लोग आपस में अच्छा समय बिताते हैं और एक दूसरे के काम आते हैं और एक दूसरे को अपने मन की बात बताते हैं तो वो दोस्त या फ्रेंड होते हैं. लेकिन फ्रेंड की कुछ सीमा होती है इसमें लोग एक दूसरे से अपने बारे में अच्छी बात ही सुनना चाहते हैं और हद से अधिक मजाक होने पे नाराज हो जाते हैं और जब उन्हें लगने लगता है कि वो अब एक दूसरे को डील नहीं कर पा रहे हैं तो वो अलग हो जाते हैं ऐसे लोग फ्रेंड होते हैं.
बेस्ट फ्रेंड क्या है | What is Best Friend in Hindi !!
जब दो लोग एक दूसरे के लिए मर मिटने के लिए भी तैयार हो किसी भी हाल में, और कभी भी एक दूसरे को छोड़ना पसंद नहीं करते और कितने दिनों तक भी वो एक दूसरे से दूर हो और बात बगेहरा कुछ भी न हुई हो तब भी उनकी दोस्ती में कोई कमी न आये और किसी प्रकार की फॉर्मेलिटी दोनों के बीच न हो और एक दूसरे की भावनाओ और समझे और आदर करे तो ऐसे रिश्ते को बेस्ट फ्रेंडशिप कहा जा सकता है और उन लोगों को बेस्ट फ्रेंड.
Difference between Friend and Best Friend in Hindi | फ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड में क्या अंतर है !!
# फ्रेंड एक फॉर्मल रिलेशन होता है जबकि बेस्ट फ्रेंड इनफॉर्मल रिलेशन है.
# फ्रेंड अधिकतर ख़ुशी और सुविधा के अनुसार ही रहते हैं जबकि बेस्ट फ्रेंड आपके दुःख-सुख दोनों में आपका साथ देंगे और आपको कभी छोड़ के नहीं जायेंगे।
# आप फ्रेंड के साथ केवल कुछ समय बिताना पसंद करेंगे जबकि बेस्ट फ्रेंड के साथ आप अधिक से अधिक समय बिताना पसंद करते हैं.
# आप अपने फ्रेंड को अपने सारे सीक्रेट बताना पसंद नहीं करेंगे आपको डर रहेगा कि वो सही पर्सन है इस लायक की नहीं जबकि बेस्ट फ्रेंड से आप अपने सब दुःख दर्द और राज बाट सकते हैं.
# फ्रेंड आपको हमेशा अच्छा ही बताएगा आपके बारे में जबकि बेस्ट फ्रेंड आपको आपकी सच्चाई बताता है.
# फ्रेंड आपको कभी कभी याद करेगा लेकिन बेस्ट फ्रेंड आपको हमेशा याद रखता है.
# फ्रेंड आपके लिए कभी उतना नहीं करेगा जितना कि एक बेस्ट फ्रेंड करता है.
# फ्रेंड आपको जब सलाह की बहुत जरूरत होगी तब सलाह दे जरूरी नहीं लेकिन बेस्ट फ्रेंड आपको हमेशा अच्छी सलाह देगा जब भी आपको उसकी जरूरत होगी.
# फ्रेंड आपसे कभी भी इतना लॉयल नहीं होगा जितना बेस्ट फ्रेंड।
# फ्रेंड आपको कभी कभी सपोर्ट करेगा जबकि बेस्ट फ्रेंड हमेशा.
# फ्रेंड आपकी भावनाओ के अनुसार काम करे जरूरी नहीं लेकिन बेस्ट फ्रेंड कभी आपकी भावनाओ को चोट नहीं पहुंचने देगा.
# फ्रेंड आपके राज खोल भी सकता है लेकिन एक बेस्ट फ्रेंड नहीं.
# फ्रेंड आपका प्यार नहीं समझेगा जबकि बेस्ट फ्रेंड समझेगा.
# फ्रेंड आपकी एक ही बात कई बार नहीं सुन सकता लेकिन बेस्ट फ्रेंड आपकी घिसी पीटी बात कई बार सुनता है.
# फ्रेंड आपकी अंदर की बात नहीं समझेगा जबकि बेस्ट फ्रेंड समझेगा.
# फ्रेंड आपके बुरे समय पे आपके साथ हो जरूरी नहीं लेकिन बेस्ट फ्रेंड हमेशा आपके बुरे वक्त में आपके साथ होगा.
# फ्रेंड आपकी शादी को लेके खुश होगा लेकिन बेस्ट फ्रेंड आपके मून को लेके खुश होगा.
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!