नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “fog and smog” अर्थात “कोहरा और स्मॉग” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “कोहरा और स्मॉग क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. जैसा कि हम जानते हैं कि दिवाली के समय अक्सर दिल्ली में स्मॉग देखने को मिलती है, जो की जहरीली गैस होती है. उस समय लोग कंफ्यूज हो जाते हैं, कि ये स्मॉग है या फॉग. इसलिए आज का टॉपिक हम इसी पर लेके आये हैं, जिसमे हम आपको “स्मॉग और फॉग में अंतर क्या है?” बताएंगे. तो अधिक समय न बर्बाद करते हुए हम मुख्य टॉपिक पर आते हैं.
सूची
कोहरा क्या है | What is Fog in Hindi !!
कोहरा जिसे हम “Fog” भी कहते हैं ये उस समय बनता है, जब हवा में मौजूद जल वाष्प ठंडी होकर हवा में जमने लगती है और उस दौरान पानी की बूंदे हवा में तैरने लगती हैं. ये सफेद रंग का धुआं सा होता है, जो पूरी हवा को ढक देता है इसे लोग सामान्य भाषा में Fog या कोहरा कहते हैं। जब भी कोहरा उत्पन्न होता है, तब सब चीजों की विजिबिलिटी यानी देखने की क्षमता भी बेहद कम होने लगती है।
Fog मुख्यतः दो प्रकार का होता है, जिसमे पहला एडवेंक्शन फॉग और दूसरा रेडिऐशन फॉग। एडवेंक्शन फॉग, हवा की दो विपरीत धाराओं से मिलके बनता है, इनमें एक धारा ठंडी होती है और दूसरी धरा गर्म होती है। रेडियेशन फॉग अक्सर साफ और शांत रातों में उत्पन्न होता है। और फिर ये धरती की सतह पर गर्मी से क्रिया करके कोहरा बना देती है। कोहरे में उपस्थित जल के कणों के कारण आर पार देखना कठिन हो जाता है। जिसके कारण कई बार रेलगाड़ियों के चलने और हवाई जहाजों के उड़ान भरने में भी बाधा आ जाती है। और कई बार तो दुर्घटना भी होने लगती हैं.
स्मॉग क्या है | What is Smog in Hindi !!
स्मॉग शब्द की उत्पत्ति 20वीं शताब्दी की शुरुआत में स्मोक और फॉग के मिलने के कारण हुई। जिसे साल 2011 में ग्राउंड-लेवल ओजोन और अन्य प्रदूषकों के मिश्रण के रूप में जाना गया। इसके कारण पृथ्वी के ऊंचे ओजोन परत के विपरीत ग्राउंड-लेवल ओजोन, बंद गला, खांसी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण लोगों के भीतर उत्पन्न होने लगा है.
स्मोक तब बनना शुरू होता है जब जैविक यौगिक और नाइट्रोजन ऑक्साइड ओजोन बनाने के लिए रासायनिक रूप से सूर्य के प्रकाश के साथ प्रतिक्रिया करने लगते हैं। इसमें पाए जाने वाले प्रदूषक यौगिक अक्सर ऑटोमोटिव निकास, कारखानों, बिजली संयंत्रों और यहां तक कि आपके हेयरस्प्रे से भी आते हैं।
हम इस प्रकार भी कह सकते हैं अलग अलग प्रकार का वायु प्रदूषण जब फॉग से मिलता है तो स्मॉग का निर्माण होता है. इसमें गाड़ी का धुआं, फैक्ट्रियों का धुंआ, लोगों द्वारा धूम्रपान, जैसे कई प्रदूषण शामिल होते हैं. अधिकतर इनका जन्म बड़े शहरों से शुरू हुआ है, क्यूंकि वहां गाड़ी, फैक्ट्री, आदि काफी मात्रा में होती हैं. स्मॉग अपने साथ धुंध के साथ कई जहरीली गैसे भी रखता है, जिनसे अस्थमा, फेफड़ों के संक्रमण और आंखों की परेशानियां, आदि हो सकती हैं। इसके लेवल का पता लगाने के लिए वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इनेक्स का इस्तेमाल किया जाता है जिसे प्रदूषण मानक सूचकांक भी कहा जाता है।
Difference between Fog and Smog in Hindi | फॉग और स्मॉग में क्या अंतर है !!
# फॉग को हम कोहरा भी कहते हैं जो हवा में मौजूद जल वाष्प ठंडी होकर हवा में जमने लगती है और उस दौरान पानी की बूंदे हवा में तैरने लगती हैं. ये सफेद रंग का धुआं सा होता है, जो पूरी हवा को ढक देता है जबकि स्मॉग जहरीले धुंए और कोहरे से मिलकर बनता है.
# फॉग की अपेक्षा स्मॉग अधिक जहरीला होता है और इससे कई प्रकार की बीमारियों के होने चांस होते हैं.
# कोहरे में उपस्थित जल के कणों के कारण आर पार देखना कठिन हो जाता है और स्मॉग में भी कुछ नहीं दिखाई देता है और कोहरे की अपेक्षा ये गहरे रंग का होता है.
# कोहरा अधिकतर कम तापमान में ही होता है जो उतना घातक नहीं होता है जितना स्मॉग कम तापमान में हो जाता है.
# फॉग सफेद रंग का होता है और स्मॉग ग्रे रंग का होता है.
आशा हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से कुछ लाभ अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई त्रुटि दिखाई दे, या कोई सवाल या सुझाव आपके मन में हो. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!