फिटर की परिभाषा | Definition of Fitter in Hindi !!
किसी भी फैक्ट्री में मशीनों, यंत्रो और उनके पुर्जों, आदि की कटिंग व फिटिंग तथा उनके निर्माण व मरम्मत करने वाले मिस्त्री या इंजीनियर को फिटर कहा जाता है. यह आईटीआई में एक ट्रेड है. फिटर ही मशीनों आदि के पुर्जों का निर्माण तथा उनकी मरम्मत करता है वह कटिंग, फाइलिंग, फिटिंग आदि कई तरह के कार्य करता है।
फिटर आईटीआई की एक ट्रेड होती है जिसमे फिटर मैकेनिक बनते हैं और इस ट्रेड के द्वारा ही इन्हे ट्रेनिंग दी जाती है. इस कोर्स को करने में 2 वर्ष लगते हैं जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं. फिटर बनने के लिए Government या Private ITI College ज्वाइन किया जा सकता है.