एस्क्रो अकाउंट की परिभाषा | Definition of Escrow Account in Hindi !!
एस्क्रो एक प्रकार का सुरक्षा कवच होता है जो दो पार्टियों के बीच विश्वासपात्र के रूप में कार्य करता है। इसके होने पर जोखिम के कम होने की संभावना होती है, खरीददार और विक्रेता दोनों अपने जोखिम को इसके द्वारा कम करने का लाभ उठाते हैं ताकि किसी भी प्रकार से कोई धोखाधड़ी की सम्भवना न हो.
क्रेता एवं विक्रेता दोनों ही एस्क्रो अकाउंट द्वारा यह सुनिश्चित करते हैं कि पैसों या अन्य वित्तीय संपत्ति इत्यादि का सुरक्षित रूप से लेन देन कर सके.
इस प्रकार का अकाउंट अधिकतर रियल एस्टेट क्षेत्र में ज़्यादा देखने को मिलता है जहां लेन देन का जोखिम अधिक होता है इस अकाउंट से खरीददार संतुष्ट रहता है तथा निश्चिंत रहता है।