उद्यमी की परिभाषा | Definition of Entrepreneur in Hindi !!
सुम्पिटर जोसेफ ए के अनुसार :- ‘‘उद्यमी एक ऐसे व्यक्ति से जुड़ा एक ऐसा शब्द है, जो उद्यम की संभावनाएँ एवं लाभ संबंधी अवसर की तलाश में रहता है एवं उसका पूर्णतः दोहन करता है। वह नए विचार का प्रयोग करके व्यवसाय को बढावा देने की कोशिश करता है एवं लाभ को उच्च सीमा तक ले जाने का प्रयास करता है ऐसे लोग अपनी क्षमताओं का प्रयोग करके समस्याओं को हल करने की कोशिश करते है। औरनवचारी विचारों एवं तकनीको का उपयोग करके नये-नये उत्पाद तैयार करने का रास्ता निकालते है एवं उन्हें व्यवसाय में शामिल करते है। ऐसे लोग उत्पादन की नयी-नयी तकनीकों का प्रयोग करते है, और नये बाजार की खोज करते है, कच्ची सामग्री के नये-नये स्त्रोत ज्ञात करते है एवं उनका उपयोग उत्पादन के लिए करते है और व्यवसाय में बढ़ाने हेतु उद्यम आयोजन करते हैं.