You are currently viewing ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है !!

ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है !!

हेलो दोस्तों…आज हम आपको “Email and Gmail” अर्थात “ईमेल और जीमेल” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “ईमेल और जीमेल क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. जैसा कि हम जानते हैं कि ईमेल और जीमेल दोनों ही इंटरनेट द्वारा भेजी जाने वाली मेल हैं. लेकिन दोनों में अंतर क्या होता है? लोग इस बात को लेके काफी दुविधा में रहते हैं. और कुछ ये भी सोचते हैं, कि ये दोनों एक ही हैं. लेकिन दरसल ये एक नहीं होते हैं, और इनमे कई अंतर होते है, जिन्हे आज हम आपको इस ब्लॉग के जरिये बताने का प्रयास करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

ईमेल क्या है | What is Email in Hindi !!

ईमेल क्या है | What is Email in Hindi !!

Email का पूरा नाम “electronic mail” होता है, जिसमे एक संदेश इंटरनेट के जरिये एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से दूसरी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर सॉफ्ट कॉपी या खत के रूप में भेजा जाता है. ये मुख्य रूप से फॉर्मल कन्वर्सेशन, या इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स आदि के आदान-प्रदान के लिए बनाई गयी है. कई ऐसे माध्यम बनाये गए हैं, जिनके जरिये ईमेल किया जाता है. इसमें पहला नाम आउटलुक, याहू, रेडिफ, जीमेल, आदि हैं.

जीमेल क्या है | What is Gmail in Hindi !!

जीमेल क्या है | What is Gmail in Hindi !!

Gmail का पूरा नाम “Google Mail” है, जिसे यदि पूरा एक्सटेंड करे तो “Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth mail” कहा जाता है. ये भी अन्य माध्यम की तरह इमेल भेजे जाने का एक माध्यम है, जिसे गूगल द्वारा बनाया गया है. जिस प्रकार हम संदेश को व्हाट्सएप्प, हाईक, मैसेंजर जैसे अलग अलग माध्यम से भेज सकते हैं. उसी प्रकार ईमेल को भी हम अलग अलग माध्यम से भेज सकते हैं और उन्ही माध्यम में से एक जीमेल है.

Difference between Email and Gmail in Hindi | ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है !!

Difference between Email and Gmail in Hindi | ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है !!

# ईमेल का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल है जबकि जीमेल का पूरा नाम गूगल मेल है.

# ईमेल एक फॉर्मल संदेश या खत होता है जिसे इंटरनेट के जरिये एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से दूसरी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर भेजा जाता है जबकि जीमेल एक मात्र माध्यम है और इसके प्रयोग से ईमेल को इंटरनेट के जरिये भेजा जा सकता है.

# जीमेल गूगल का प्रोडक्ट है, जो ईमेल को भेजने के लिए बनाया गया है.

# ईमेल को आप जीमेल के अलावा अन्य माध्यमों के प्रयोग से भी भेज सकते हैं, जैसे: आउटलुक, रेडिफ, याहू, आदि.

हम आपसे उम्मीद करते है कि आपको हमारे द्वारा लिखे गए ब्लॉग में दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके कुछ काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई त्रुटि आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Difference between Email and Gmail in Hindi | ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply