शैक्षिक मनोविज्ञान की परिभाषा | Definition of Education Psychology in Hindi !!
“शिक्षा मनोविज्ञान उस विज्ञान का नाम है जो शिक्षा की समस्याओं का विवेचन, विश्लेषण एवं समाधान करने में सक्षम है। शिक्षा, मनोविज्ञान से कभी पृथक नहीं रहती है। मनोविज्ञान चाहे दर्शन के रूप में रहा हो, उसने शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति का विकास करने में सहायता हमेशा और अवश्य की है।”
शैक्षिक मनोविज्ञान जिसे अंग्रेजी में Educational psychology के नाम से जाना जाता है, जो कि मनोविज्ञान की वह एक शाखा है जिसमें इस बात का अध्ययन किया जाता है कि मानव शैक्षिक वातावरण में कैसे सीखता है तथा सभी शैक्षणिक क्रियाकलाप को अधिक से अधिक कैसे प्रभावी बनाये जा सकते हैं।
‘शिक्षा मनोविज्ञान’ दो शब्दों का मेल है – ‘शिक्षा’ + ‘मनोविज्ञान’। जिसका शाब्दिक अर्थ है – शिक्षा संबंधी मनोविज्ञान का अध्ययन। दूसरे शब्दों में यदि समझाया जाये तो, यह मनोविज्ञान का व्यावहारिक रूप है और शिक्षा की प्रक्रिया में मानव व्यवहार का पूर्ण अध्ययन करने वाला विज्ञान है। शिक्षा के सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाये जैसे शिक्षा के उद्देश्यों, शिक्षण विधि, पाठ्यक्रम, मूल्यांकन, अनुशासन आदि, तो इन सभी को मनोविज्ञान ने प्रभावित किया है। बिना मनोविज्ञान की सहायता के शिक्षा प्रक्रिया सुचारू रूप से नहीं चल सकती इस बात को आसानी से समझा जा सकता है।
Definition of Education in Hindi !!