नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Knowledge और Education” अर्थात “ज्ञान और शिक्षा” के विषय में बताने जा रहे हैं. वैसे इनमे कुछ खास अंतर नहीं होता है और कहीं न कहीं ये दोनों एक दूसरे से जुड़े भी होते हैं. लेकिन कुछ इनमे अंतर भी पाए जाते हैं, जो इन्हे एक दूसरे से अलग सिद्ध करते हैं. जिन्हे आज हम आपको बताने की कोशिश करेंगे. आज हम आपको बताएंगे कि “ज्ञान और शिक्षा क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
शिक्षा क्या है | What is Education in Hindi !!
शिक्षा जिसे अंग्रेजी में “Education” बोला जाता है. ये एक फॉर्मल तरीका होता है जिसके जरिये ज्ञान प्राप्त किया जाता है. इसमें पूरी प्रक्रिया नियम के अनुसार चलती है. इसमें एक बच्चे को पहले स्कूल जाना होता है और एक निश्चित पाठ्यक्रम और पाठ्यचर्या को निभाते हुए सभी कक्षा को उत्तीर्ण करके कॉलेज या यूनिवर्सिटी तक का सफर पूर्ण करना होता है. इन सभी सफर के दौरान विभिन्न प्रकार के ज्ञान आपको प्राप्त होंगे. शिक्षा एक मुख्य जरिया होता है ज्ञान प्राप्त करने का.
ज्ञान क्या है | What is knowledge in Hindi !!
ज्ञान को अंग्रेजी में “knowledge” के रूप में जाना जाता है. ये एक इनफॉर्मल एक्सपीरियंस होता है. जो हम अपने जीवन के कई उतार चढ़ाव और शिक्षा द्वारा पाते हैं. ज्ञान का दूसरा अर्थ किसी व्यक्ति की चीज़ों की परिचितता और जागरूकता से भी होता है. फिर वो किसी भी विषय से जुड़ा हो सकता है जैसे कि: व्यक्ति, स्थान, घटनाओं, विचारों, मुद्दों की जागरूकता, आदि।
इस प्रकार की जागरूकता को चीजों को सीखने और विचार करने या खोज करने के माध्यम से इकट्ठा किया जाता है. ये अवधारणाओं, अध्ययन और अनुभव की समझ के माध्यम से प्राप्त होती है.
Difference between Education and Knowledge in Hindi | शिक्षा और ज्ञान में क्या अंतर है !!
# शिक्षा एक फॉर्मल प्रोसेस है और ज्ञान एक इनफॉर्मल एक्सपीरियंस होता है.
# शिक्षा का तरीका फॉर्मल शिक्षण से शुरू होता है जैसे कि: स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी जबकि ज्ञान वास्तविक जीवन के अनुभवों से प्राप्त किया जाता है.
# शिक्षा एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके जरिये कुछ उपयोगी अनुप्रयोग के लिए ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है जबकि ज्ञान अच्छी शिक्षा, साथियों, परामर्श और व्यापक रूप से पढ़ने से प्राप्त तथ्य होता है।
# शिक्षा को एक अध्यापक द्वारा शिष्य को पढ़ाया जाने का तरीका है जबकि ज्ञान स्वयं प्राप्त किया जाता है या स्वयं संचालित होता है.
# शिक्षा को एक के बाद एक फैक्ट्स, आईडिया और थ्योरी द्वारा चलाया जाता है जबकि ज्ञान इन तथ्यों और सिद्धांतों का अनुप्रयोग है, जहाँ किसी प्रकार का मार्गदर्शन नहीं होता है.
# शिक्षा में पहले से ही नियमों को बनाया गया है और उन्ही के अनुसार पाठ्यक्रम को चलाया जाता है जबकि ज्ञान के लिए कोई नियम नहीं है कभी भी कहीं से भी प्राप्त किया जा सकता है.
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी इनफार्मेशन से कुछ लाभ अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई देती है, या कोई सवाल या सुझाव आपके मन में आता है. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता या पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!