भूकंप की परिभाषा | Definition of Earthquake in Hindi !!
भूकम्प को भूचाल के नाम से भी जाना जाता है यह पृथ्वी की सतह के हिलने पर उत्पन्न कम्पन होता हैं। भूकंप पृथ्वी के स्थलमण्डल (लिथोस्फ़ीयर) में ऊर्जा के अचानक मुक्त होने के कारण पैदा होने वाली भूकम्पीय तरंगों की वजह से पैदा होता है। भूचाल कभी कभी बहुत हिंसात्मक रूप ले लेते हैं और कुछ ही क्षणों में लोगों को गिराकर चोट पहुँचाने से लेकर पूरे नगर को ध्वस्त कर सकने की इसमें क्षमता रखते है। इसके द्वारा इमारतें, आदि पूरी तरह से ध्वस्त हो जाती है और उनके नीचे लोग दब के मर जाते हैं. भूकंप का आना कोई अच्छा संकेत नहीं होता है यह भी प्राकृतिक आपदा का ही एक रूप है.
भूकंप की माप यंत्र द्वारा किया जाता है, जिसे सीस्मोग्राफ के नाम से जाना जाता है। एक भूकंप का आघूर्ण परिमाण मापक्रम पारंपरिक रूप से मापा जाता है, या सम्बंधित और अप्रचलित रिक्टर परिमाण लिया जाता है।
3 या उस से कम रिक्टर परिमाण की तीव्रता का भूकंप अक्सर न के बराबर होता है, जबकि 7 रिक्टर की तीव्रता का भूकंप बड़े क्षेत्रों में गंभीर क्षति का मुख्य कारण हो सकता है। झटकों की तीव्रता का मापन विकसित मरकैली पैमाने पर होता है।