You are currently viewing महाश्येन और गिद्ध में क्या अंतर है !!

महाश्येन और गिद्ध में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको बताने जा रहे हैं “Difference between Eagle and Vulture” अर्थात “महाश्येन और गिद्ध में अंतर”. दोस्तों आज के समय में हर कोई ऊपर बढ़ना चाहता है, उड़ना चाहता है बिलकुल महाश्येन की तरह. लेकिन कोई भी गिद्ध की तरह नहीं बनना चाहता. क्यूंकि लोगों का मानना है गिद्ध की नियत और बरगत अच्छी नहीं होती. लेकिन कुछ लोग दोनों को अच्छे से पहचान नहीं पाते क्यूंकि ये दिखने समान और सुनने में एक से लगते हैं. लेकिन कुछ के मन में ये सवाल जरूर उठता है कि आखिर क्या फर्क है “महाश्येन और गिद्ध” में. तो यदि आपके मन में भी ऐसा ही सवाल उतपन्न होता है तो आप इस ब्लॉग को पूरा अवश्य पढ़े क्यूंकि हम इसमें आपको दोनों के विषय में काफी जानकारी देना का प्रयास करेंगे. लेकिन उससे पहले हम आपको कुछ और बताना चाहते हैं अपने पाठको के विषय में.

दोस्तों हम अपने ब्लॉग में जितने भी जबाब लेके आते हैं वो कहीं न कहीं लोगों के मन में उठने वाले प्रश्नो के जबाब हैं. जो हमे तब पता चल पाते हैं जब हमारे पाठक हमे वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के इनके जबाब पूछते हैं. हम उन सवाल का जबाब अवश्य लेके आते हैं. लेकिन कभी कभी हमे थोड़ा विलम्ब हो जाता है लेकिन आप लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर हम आपको देने की पूरी कोशिश करते हैं. तो यदि आप लोगों के मन में कोई सवाल हो तो आप भी कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

महाश्येन क्या है | What is the Eagle in Hindi !!

महाश्येन क्या है | What is the Eagle in Hindi !!

ईगल अर्थात महाश्येन एक बड़े आकार का पक्षी होता है. ईगल को पक्षी न होके पक्षी की जाति है. ये पक्षी शिकारी पक्षी होते हैं जिन्हे ऊंचाई बहुत प्रिय होती है. ये धरातल की ओर तभी ध्यान देता है जब इसे शिकार करना हो. इनकी नजरे काफी तेज़ होती हैं और इसलिए ये धरा पे अपना शिकार काफी ऊंचाई से ही देख लेते हैं. यूरेशिया और अफ्रीका में इसकी साठ से अधिक प्रजातियाँ मौजूद हैं.

गिद्ध क्या है | What is the Vulture in Hindi !!

गिद्ध क्या है | What is the Vulture in Hindi !!

गिद्ध भी एक बड़े आकार का शिकारी पक्षी है लेकिन ये मुर्दाखोर पक्षी होता हैं, जिन्हे गृद्ध कुल अर्थात इसी जाति द्वारा जाना जाता है. ये दो भागो में बाटे गए हैं. जिसमे पहला भाग अमरीका के कॉण्डर (Condor), किंग वल्चर (King Vulture), कैलिफोर्नियन वल्चर (Californian Vulture), टर्की बज़र्ड (Turkey Buzzard) और अमरीकी ब्लैक वल्चर (American Black Vulture) मौजूद है. और इनका दूसरा भाग अफ्रीका और एशिया के राजगृद्ध (King Vulture), काला गिद्ध (Black Vulture), चमर गिद्ध (White backed Vulture), बड़ा गिद्ध (Griffon Vulture) और गोबर गिद्ध (Scavenger Vulture) हैं. ये अधिक उचाई पे न उड़ने वाले पक्षी हैं और अपने शिकार पे नजर गड़ाए रहते हैं.

Difference between Eagle and Vulture in Hindi | महाश्येन और गिद्ध में क्या अंतर है !!

ईगल को उचाई पसंद होती है और वो धरती पे केवल अपने शिकार के लिए कभी कभी आता है जबकि गिद्ध एक कम ऊंचाई पे उड़ने वाला पक्षी होता है जो अपने शिकार को हमेशा ध्यान में रखता है और उसपे नजर बनाये रखता है.

# ईगल की देखने की शक्ति बहुत तीव्र होती है उसे ऊंचाई से भी अपना शिकार दिख जाता है जबकि गिद्ध हमेशा अपने शिकार को ढूंढ़ता रहता है और उसके आस पास ही उड़ता है.

# ईगल हमेशा अकेले उड़ता है जबकि गिद्ध हमेशा झुण्ड में उड़ते और प्रहार करते हैं.

# ईगल को यूनाइटेड स्टेट का राष्ट्रीय पक्षी का भी स्थान मिला है जबकि गिद्ध को कोई अधिक पसंद नहीं करता.

# ईगल हमेशा वो खाता है जो वो शिकार करता है जबकि गिद्ध हमेशा उसे अपना शिकार बनाते है जो मर चूका हो या उसका सामना करने में असहाय हो.

# दोनों की शारीरिक आकृति भी कुछ भिन्न हैं.

# ईगल से लोग सफल होने के लिए तुलना करना पसंद करते हैं जबकि गिद्ध को लोग किसी को एक नीच स्थान को दिखाने के लिए तुलना करते हैं क्यूंकि गिद्ध झुण्ड में प्रहार करता है वो भी मुर्दा या असहाय पे.

उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply