डिस्लेक्सिया की परिभाषा | Definition of Dyslexia in Hindi !!
‘तारे जमीन पर’ फिल्म इस बीमारी के ऊपर ही बनाई गयी थी. इस फिल्म में एक बच्चा जिसका किरदार दर्शील सफारी ने निभाया था उसे भी ‘डिस्लेक्सिया‘ नामक बीमारी रहती है. जिसके कारण वह और बच्चों की तरह जल्दी चीजों को सीखने और समझने में असमर्थ होता है. ‘डिस्लेक्सिया’ नामक बीमारी बहुत आम बीमारी है, जो अक्सर कई बच्चों में पायी जाती है. ‘डिस्लेक्सिया’ महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन, टेलीफोन के जनक एलेक्जेंडर ग्राहम बेल और अभिनेता टॉम क्रूज और बोमन ईरानी जैसी कुछ हस्तियों तक को रह चुकी हैं.
डिस्लेक्सिया एक ऐसी स्थिति का नाम है जिसमें बच्चें को पढ़ना, लिखना और शब्दों को बोल पाना थोड़ा मुश्किल होता है। इससे ग्रस्त बच्चे अक्सर बोलने वाले और लिखित शब्दों को याद रखने में असमर्थ होते हैं। इसके अलावा वह कई चीजों को समझ भी नहीं पाते है।