(पेचिश की परिभाषा) Dysentery Definition in Hindi !!

पेचिश की परिभाषा | Definition of Dysentery in Hindi !!

पेचिश एक प्रकार की बीमारी है, जो अक्सर पाचन तंत्र के ठीक न होने पर हो जाती है. इसके दौरान गम्भीर अतिसार (डायरिया) की शिकायत भी रहती है और इसके साथ ही मल में रक्त एवं श्लेष्मा (mucus) भी आने लगता है. यदि समय रहते इसका उपचार ठीक से न किया जाये तो यह जानलेवा भी हो सकती है. पेचिश को Dysentery के नाम से भी जाना जाता है.

लक्षण

  • बार-बार मलत्याग
  • मल में खून और म्यूकस आना
  • कभी-कभी खून की उल्टी
  • पेट में ऐंठन
  • मल त्याग साफ नही होना

पेचिश दो प्रकार की होती है

(1) अमीवा पेचिश (Amoebic Dysentry)

यह एक विशेष प्रकार के सूक्ष्म जीवाणु एंटामीबा हिस्टॉलिटिका (Entamoeba histolytica) नामक उपसर्ग से पैदा होता है, जो दो रूपों में शरीर की वृहत् आंत्र में मौजूद रहता है। इन रूपों को पुटी (cyst) और अंडाणु (ova) कहा जाता हैं.

(2) दंडाणुज पेचिश (Bacillary Dysentry)

यह रोग एक विशेष प्रकार के दंडाणुओं से उत्पन्न होता है। जिसके कारण रक्त और श्लेष्मा से युक्त अनेक बार मलत्याग होने लगता है। यह रोग समशीतोष्ण जलवायु के स्थानों में अधिक होता है।

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply