You are currently viewing CGST, SGST, UGST और IGST में क्या अंतर है !!

CGST, SGST, UGST और IGST में क्या अंतर है !!

Difference between CGST, SGST, UGST and IGST in Hindi | CGST, SGST, UGST और IGST में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों… जैसा कि हम सब जानते हैं कि पहले के समय में २० अलग अलग प्रकार के टैक्स हुआ करते थे. लेकिन अब सभी को मिला के एक टैक्स बना दिया गया है जिसे हम GST के नाम से जानते हैं. GST वैसे तो एक है लेकिन फिर भी इसे चार भागों में बाटा गया है: CGST, SGST, UGST और IGST. जिन्हे आज हम आपको बताने की कोशिश करेंगे. लेकिन इसे बताने से पहले हम आपको अंतरराज्यीय आपूर्ति (Inter-State Supplies) और राज्यान्तरिक आपूर्ति (Intra-State Supplies) के बारे में बताना चाहते हैं क्यूंकि इसे बताने के बाद ही आपको CGST, SGST, UGST और IGST अच्छे से समझ में आएंगे.

अंतरराज्यीय आपूर्ति क्या है | What is Inter-State Supplies in Hindi !!

जब कोई सामान या सेवा का व्यापार दो कारोबारियों के बीच में होता है और दोनों अलग अलग राज्यों के होते हैं तो उसे उस केस में अंतरराज्यीय आपूर्ति (inter-state supply) श्रेणी में रखा जाता है. जैसे कि: कोई हरियाणा का कारोबारी कोई सामान उत्तर प्रदेश के कारोबारी को भेजता या बेचता है. तो इस का सौदा अंतरराज्यीय आपूर्ति (inter-state supply) की श्रेणी में आएगा।

राज्यान्तरिक आपूर्ति क्या है | What is Intra-State Supply in Hindi !!

जब कोई सामान (goods) या सर्विस का सौदा एक ही राज्य के दो कारोबारियों के बीच में होता है तो उसे राज्यान्तरिक आपूर्ति (inter-state supply) की श्रेणी में आता है। जैसे कि, उत्तर प्रदेश के किसी व्यक्ति या कारोबारी ने उसी राज्य के ही किसी व्यक्ति या कारोबारी को माल बेचा या भेजा हो।

जीएसटी के चार प्रकार | Types of GST in Hindi !!

ये चार प्रकार के होते हैं जैसे कि: CGST, SGST, UGST और IGST.

सीजीएसटी या सेंट्रल जीएसटी क्या है | What is CGST or Central GST in Hindi !!

CGST का पूरा नाम Central Goods and Services Tax है. जब किसी प्रकार की वस्तु या सर्विस को राज्य के भीतर ही आपूर्ति (Intra-state supplies) की जाती है. तो इस केस में एक टैक्स केंद्र सरकार को चुकता करना होता है. वो टैक्स Central Goods and Services Tax अर्थात CGST होता है.

एसजीएसटी या राज्य जीएसटी क्या है | What is SGST or State GST in Hindi !!

SGST का पूरा नाम State Goods and Services Tax है. ये टैक्स वो टैक्स है जो उन वस्तु और सेवाओं के राज्य के भीतर ही आपूर्ति (intra-state supplies) की स्थिति में लगाया जाता है. लेकिन ये टैक्स केंद्र सरकार को न देके राज्य सरकार को चुकता करना होता है. भारत में SGST की दर भी CGST की दर दोनों समान है.

यूटीजीएसटी या यूजीएसटी क्या है | What is UTGST or UGST in Hindi !!

UTGST या UGST का पूरा नाम Union Territory Goods and Services Tax है. ये टैक्स उन राज्यों के ऊपर होता है जो केंद्र शासित राज्य की श्रेणी में आते हैं. अर्थात जो Union Territory हैं उनमे State GST के स्थान पे UTGST लगाया जाता है.

दिल्ली, पुडुचेरी, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, लक्षद्वीप, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह. ये 7 हमारे केंद्र शासित राज्य हैं जिनमें से 5 UGST लगता है और 2 दिल्ली और पुडुचेरी SGST लगता है. और ये इसलिए है क्यूंकि दिल्ली और पुडुचेरी में खुद की विधानसभा है.

आईजीएसटी या एकीकृत जीएसटी क्या है | What is IGST or Integrated GST in Hindi !!

IGST का पूरा नाम Integrated Goods and Services Tax है. ये तब लगता है जब दो अलग-अलग राज्यों के व्यक्तियों या कारोबारियों के बीच कोई सौदा होता है. ये CGST और SGST दोनों के योग के बराबर होता है. और ये केवल केंद्र सरकार को देना होता है. हालांकि ये बाद में Cetntral और उस State Government दोनों में बराबर बाट ली जाती है. लेकिन इस टैक्स को लेने का अधिकार केवल केंद्र सरकार को ही होता है. और ये टैक्स केवल दो अलग अलग राज्यों में ही नहीं बल्कि दो अलग अलग देशों के बीच के सौदे के समय पे भी चुकता करना होता है.

उम्मीद है दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी काफी पसंद आयी होगी. और यदि कोई त्रुटि आपको हमारे ब्लॉग में दिखाई दे या कोई मन में सुझाव या सवाल हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे आप की उम्मीदों पे खरा उतरने की. धन्यवाद !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply