सूची
डेस्कटॉप कंप्यूटर की परिभाषा | Definition of Desktop Computer in Hindi !!
डेस्कटॉप कंप्यूटर वो कंप्यूटर होते हैं, जिनमे अलग से डेस्कटॉप यानि मॉनिटर, CPU और कीबोर्ड होता है. इस प्रकार के कंप्यूटर को घरों में, ऑफिस में, दुकान, आदि में प्रयोग किया जाता है. ऐसे कंप्यूटर को पर्सनल कंप्यूटर भी कहा जाता है. ऐसे कंप्यूटर को एक स्थान पर ही रख कर चलाया जा सकता है, इन्हे अलग अलग स्थानों पर उठा कर काम करना मुश्किल होता है.
डेस्कटॉप कंप्यूटर के भाग !!
- मॉनिटर : मॉनिटर एक स्क्रीन होती है, जिसके द्वारा कंप्यूटर का आउटपुट देखा जाता है.
- यूपीएस : यूपीएससी के द्वारा यदि अचानक बिजली चली जाती है, तो कंप्यूटर को थोड़ी देर के लिए चालू रखा जा सकता है.
- CPU : CPU, डेस्कटॉप कंप्यूटर का ब्रेन होता है, जिसके द्वारा ही सभी प्रोग्राम इंटरनली प्रोसेस होते हैं और रिजल्ट स्क्रीन पर शो करते हैं.
- कीबोर्ड : कीबोर्ड के द्वारा हम कुछ भी कंप्यूटर में लिख सकते हैं और उसे कमांड दे सकते हैं.
- माउस : माउस कंप्यूटर का एक मुख्य भाग है, जिसके द्वारा कर्सर को अपने अनुसार उचित स्थान पर लाया जाता है.
- स्पीकर : स्पीकर का कार्य सभी जगह समान होता है, इसका प्रयोग कंप्यूटर में भी किसी भी प्रकार की वौइस् को सुनने के लिए होता है.