नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “DCA और PGDCA” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “DCA और PGDCA क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोस्तों DCA जिसका पूरा नाम है Diploma in Computer Application और PGDCA जिसका पूरा नाम है Post Graduate Diploma In Computer Application. ये दोनों ही टेक्निकल कोर्स हैं, जिन्हे करने के बाद स्टूडेंट को नौकरी के कई अच्छे विकल्प मिल जाते हैं. आज हम आपको इन्ही के विषय में बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
DCA क्या है | What is DCA in Hindi !!
DCA का फुल फॉर्म Diploma In Computer Application है. ये एक भारत में डिप्लोमा कोर्स है जिसे छात्र 10 + 2 करने के बाद कर सकता है. ये एक साल का कोर्स होता है, जिसमे computer applications से जुड़ी जानकारी प्राप्त कराई जाती है. इस कोर्स के बाद छात्र के सामने कई नौकरी के अच्छे विकल्प होते हैं, जैसे: computer operator, receptionist या cyber cafe owner आदि. इस कोर्स को करने में लगभग ५ से २० हजार तक का खर्चा आता है.
PGDCA क्या है | What is PGDCA in Hindi !!
PGDCA का फुल फॉर्म “Post Graduate Diploma In Computer Application” होता है. ये भी भारत में Computer applications से जुड़ा एक कोर्स है, इसे लोग किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन करने के बाद या DCA करने के बाद कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद व्यक्ति को बैंकिंग, इन्शुरन्स और एकाउंटिंग जैसे क्षेत्रों के computer applications की अच्छी जानकारी हो जाती है. इस कोर्स के बाद छात्र को computer की अच्छी knowledge हो जाती है, जिससे वो एक अच्छे जॉब के लिए अप्लाई कर सकता है. इसे करने के लिए व्यक्ति का स्नातक या DCA का होना आवश्यक है. इस कोर्स को करने के बाद व्यक्ति System Analyst, Software Engineer, Training Faculty, R&D Scientist, EDP Manager जैसी जॉब के लिए आराम से अप्लाई कर सकता है.
Difference between DCA and PGDCA in Hindi | DCA और PGDCA में क्या अंतर है !!
# DCA का पूरा नाम “Diploma In Computer Application” और PGDCA का पूरा नाम “Post Graduate Diploma In Computer Application” है.
# DCA और PGDCA दोनों ही कंप्यूटर एप्लीकेशन पर आधारित कोर्स हैं. जिसमे DCA को 10+2 पास छात्र कर सकता है और वहीं दूसरी ओर PGDCA करने के लिए छात्र का ग्रेजुएशन या DCA का होना अनिवार्य है.
# DCA किये हुए व्यक्ति को computer operator, receptionist या cyber cafe owner आदि जैसी नौकरी मिल सकती हैं और PGDCA किये हुए व्यक्ति को System Analyst, Software Engineer, Training Faculty, R&D Scientist, EDP Manager जैसी नौकरी मिल सकती है.
# DCA और PGDCA दोनों एक वर्ष का कोर्स होता है.
दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा हमें अवश्य बताएं और यदि आपको कोई अन्य भी जानकारी जाननी है, तो आप उसके विषय में भी हमसे सवाल पूछ सकते हैं, जिसके लिए आपको हमारे ब्लॉग के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करना होगा. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों को पर खरा उतर सके. धन्यवाद !!