(डेटाबेस की परिभाषा) Database Definition in Hindi !!

डेटाबेस की परिभाषा | Definition of Database in Hindi !!

डेटाबेस एक structured information का एक organized collection होता है. यदि साधारण भाषा में समझाया जाये तो Data के systematic collection को “Database” नाम दिया गया है. जिससे कि डेटा को आसानी से access, manage और update किया जा सके. डेटाबेस का प्रमुख कार्य data management को आसान करना होता है.

डेटाबेस को मैन्युअली और कंप्यूटर दोनों द्वारा बनाया तथा मैनेज किया जा सकता है. जो डेटाबेस कंप्यूटर के द्वारा बनाया जाता है, उसके लिए हम DBMS का प्रयोग करते हैं.

उदाहरण !!

मान लीजिये कि एक यूनिवर्सिटी या कॉलेज को अपने छात्रों का एक स्टूडेंट रिकॉर्ड बनाना है, जिसमे उन्होंने प्रत्येक का name, class, subject और parents name, आदि अपने रजिस्टर में रिकॉर्ड करना है, जिससे उन्हें जब चाहें तब उनके स्टूडेंट की जानकारी मिल सके. इस रिकॉर्ड को वो rows, columns, tables में रखेंगे। जिससे उन्हें ढूंढ़ते समय आसानी हो जाएगी। यही काम डेटाबेस का है और यदि दूसरे शब्दों में कहे तो यही डेटाबेस करता है.

Database और DBMS में अंतर 

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply