नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Dam and Barrage” अर्थात “बांध और बराज” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “बांध और बराज क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. ये दोनों ही नदी के किनारे को बांधने के लिए बनाये जाने वाले बाधाएं और नहर के पानी को हटाने के लिए बनाये जाने वाले प्राकृतिक जल पाठ्यक्रम है. जिनके विषय में आज हम आपको जानकरी देने का प्रयास करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
बांध क्या है | What is the Dam in Hindi !!
बाँध जिसे Dam भी कहा जाता है, ये एक प्रकार का अवरोध होता है जिसे बहने वाले जल को रोकने के लिए बनाया जाता है. इसके द्वारा जलाशय, आदि भी आसानी से बनाये जा सकते हैं. जब भी कभी नदी का जलस्तर अत्यधिक बारिश के कारण ऊपर हो जाता है, तो बांध के द्वारा उस जल को बाहर आने से रोका जाता है, जिससे बाढ़ की समस्या से बचा जा सकता है, इसके साथ ही इसमें एकत्र जल द्वारा सिंचाई, जलविद्युत, पेय जल की आपूर्ति, नौवहन आदि जैसे कार्य भी किये जाते हैं.
बराज क्या है | What is Barrage in Hindi !!
बराज को (barrage) भी कहा जाता है, ये भी बांध का ही एक रूप होता है, जिसे बड़े-बड़े द्वारों (गेट) की शृंखला के रूप में निर्मित किया जाता है. इनमे द्वारों की सहायता से अपनी जरूरत के अनुसार पानी को बहने दिया जाता है और जब पानी को बहने से रोकना होता है, तो इन द्वारों को बंद कर दिया जाता है. इस प्रक्रिया से बहने वाले जल की मात्रा का नियंत्रण किया जाता है. इनकी सहायता से नदियों के प्रवाह तथा उनके जलस्तर को नियंत्रित करके उन्हें सिंचाई के लिये उपयोग किया जा सकता है।
Difference between Dam and Barrage in Hindi | बांध और बराज में क्या अंतर है !!
# बांध को बनाने का मुख्य उद्देश्य किसी जलाशय में जल के भण्डारण होता है जिससे जल का स्तर पर्याप्त रूप से ऊँचा उठ जाता है और बराज का मुख्य उद्देश्य जल प्रवाह को नियंत्रित करना होता है.
# बांध को किसी बहने वाली नदी या अन्य किसी प्राकृतिक जल निकाय में कृत्रिम बाधाओं के रूप में बनाया जाता है जबकि बराज को एक बाढ़ एक नदी के मुहाने पर एक कृत्रिम अवरोध के रूप में बनाया जाता है.
# बांध के जरिये जलाशय या एक झील बनाई जाती है जबकि बराज के जरिये नेविगेशन, सिंचाई, आदि के लिए किया जाता है।
तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी हमे जरूर बताएं और यदि ये आपके काम आयी हो तो हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। साथ ही यदि कोई सुझाव या सवाल आपके मन में हो तो उसके लिए भी आप हमे नीचे कमेंट कर सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान करने की. धन्यवाद!!