सूची
कट कॉपी पेस्ट की परिभाषा | Definition of Cut, Copy and Paste in Hindi !!
कट की परिभाषा | Cut Definition in Hindi !!
कट एक कंप्यूटर की key है जिसे कंट्रोल + X के द्वारा किया जाता है. इसमें हम किसी भी डॉक्यूमेंट को एक स्थान से हटा कर दूसरे स्थान पर रख सकते हैं. जैसे: आपने कोई पैराग्राफ लिखा और आपको लगा कि इसको ऊपर की जगह नीचे रखना चाहिए तो इस स्थिति में आप उस पैराग्राफ को सेलेक्ट कर के वहां से कट कर के नीचे की ओर पेस्ट कर सकते हैं. जिससे आपका पैराग्राफ ऊपर से हट भी जायेगा और नीचे बिना किसी मेहनत के आ भी जायेगा.
कॉपी की परिभाषा | Copy Definition in Hindi !!
कॉपी भी कंप्यूटर के एक अलग key है, जो कंट्रोल + C के द्वारा होती है. इसका प्रयोग तब किया जाता है, जब हम किसी शामे डॉक्यूमेंट को एक से अधिक जगह रखना चाहते हैं. जैसे: आप के कंप्यूटर में कोई डॉक्यूमेंट डी ड्राइव में है और आप उसे इ ड्राइव में भी रखना चाहते हैं. तो ऐसे में हम डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट कर के उसे कंट्रोल + C के द्वारा कॉपी करेंगे और इ ड्राइव में जाकर पेस्ट कर देंगे.
पेस्ट की परिभाषा | Paste Definition in Hindi !!
पेस्ट कंप्यूटर की एक महत्वपूर्ण key है, जो कंट्रोल + V के द्वारा होती है. जैसा कि ऊपर हमने कट और कॉपी की बात की है. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें यदि पेस्ट key नहीं होगी, तो कट और कॉपी key का कोई कार्य सम्भव नहीं होगा क्योंकि कट और कॉपी को पेस्ट के द्वारा ही दूसरे स्थान पर लाया जा सकता है.