(घन की परिभाषा) Cube Definition in Hindi !!

घन की परिभाषा | Definition of Cube in Hindi !!

घन एक ऐसी त्रिआयामी आकृति होती है जिसकी लम्बाई, चौड़ाई एवं ऊँचाई तीनो एक सामान रहती हैं। किसी भी घन में छः फलक, बारह किनारे एवं आठ कोने मौजूद होते हैं।

Cube

जैसा कि हम ऊपर की आकृति में देख सकते हैं कि यह एक त्रिआयामी आकृति है, जिसकी लम्बाई, चौड़ाई एवं ऊंचाई तीनों एक समान है, और ऐसी ही सभी आकृति को घन कहा जाता है.

घन का क्षेत्रफल | Area of Cube in Hindi !!

A = 6a2

जहां A घन का क्षेत्रफल है.

घन का आयतन | Volume of Cube in Hindi !!

V= a*a*a

V घन का आयतन है.

घन का वक्र पृष्ठ क्षेत्रफल | Lateral Curved Area of Cube in Hindi !!

एक घन के वक्र पृष्ठ क्षेत्रफल निकालने का सूत्र है :

4a2

Cube & Cuboid in hindi

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply