नमस्कार दोस्तों….आज हम “घन और घनाभ” के विषय में आपको बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि “घन और घनाभ क्या है और इनमे क्या अंतर होता है ?”. क्यूंकि इन दोनों की विशेषताएं एक सी होती हैं. इसलिए लोग इन्हे अच्छे से समझ नहीं पाते. तो आज हमने सोचा कि क्यों न हम भी आज आपको इसी से जुडी कुछ जानकरी देने का प्रयास करे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
घन क्या है | What is cube in Hindi !!
घन को अंग्रेजी में Cube कहा जाता है. इसकी लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई समान होती है. या हम ऐसे भी कह सकते हैं कि जिसकी लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई समान होती है वो घन कहलाता है. घन में 6 फलक, बारह किनारे और 8 कोने होते हैं.
घन का आयतन = (साइड)^3
घन का सतही क्षेत्रफल = 6 * पक्ष * पक्ष
घनाभ क्या है | What is Cuboid in Hindi !!
घनाभ को अंग्रेजी में Cuboid कहा जाता है. इसकी लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई असमान होती है. या हम ऐसे भी कह सकते हैं कि जिसकी लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई असमान होती है वो घनाभ कहलाता है. घनाभ में भी 6 फलक, बारह किनारे और 8 कोने होते हैं.
घनाभ का आयतन = लम्बाई * चौड़ाई * ऊंचाई
घनाभ का सतही क्षेत्रफल = 2(lb +bh +hl)
जहाँ: l = length , b = breadth, h= Height
Difference between Cube and Cuboid in Hindi | घन और घनाभ में क्या अंतर है !!
# घन में लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई समान होती है और घनाभ में लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई असमान होती है.
# दोनों में 6 फलक, बारह किनारे और 8 कोने होते हैं.
# घन का आयतन (साइड)^3 और घनाभ का आयतन लम्बाई * चौड़ाई * ऊंचाई होता है.
# घन का सतही क्षेत्रफल 6 * पक्ष * पक्ष होता है जबकि घनाभ का सतही क्षेत्रफल 2(lb +bh +hl) होता है.
# घन एक Platonic Solid होता है जबकि घनाभ एक Plesiohedron होता है.
# घन दिखने में चौकोर जैसा होता है लेकिन इसमें तीन साइड होती हैं. और घनाभ दिखने में आयताकार जैसा होता है लेकिन इसमें भी तीन साइड होती हैं.
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी ने संतुष्ट किया होगा और आपको पसंद आयी होगी. यदि फिर भी किसी प्रकार की कोई त्रुटि आपको दिखाई देती है, तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. और आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे शेयर कर सकते हैं.