You are currently viewing CRT और LCD Monitors में क्या अंतर है !!

CRT और LCD Monitors में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको “CRT और LCD” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे “CRT और LCD monitor क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. जैसा कि हम सब जानते हैं ये दोनों डेस्कटॉप कंप्यूटर में प्रयोग होने वाले मॉनिटर हैं. लेकिन आखिर इनमे अंतर क्या होता है, ये सवाल लोगों को काफी परेशान करता है. इसलिए आज हम आपको कुछ जानकारी इन्ही के विषय में देने का प्रयास करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

CRT Monitors क्या है | What is CRT Monitors in Hindi !!

CRT Monitors क्या है | What is CRT Monitors in Hindi !!

CRT का फुलफॉर्म “cathode-ray tube” है. जो कि एक vacuum tube है जो एक या एक से अधिक इलेक्ट्रान गन और phosphorescent screen को रखता है और इसका प्रयोग इमेज को डिस्प्ले कराने में होता है. ये इमेज बनाने के लिए स्क्रीन पर इलेक्ट्रॉन बीम को मॉड्यूलेट, accelerates और डिफ्लेक्ट करता है. इमेज electrical waveforms , pictures, रडार लक्ष्य या अन्य घटना का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। ये वज़नीला, भारी और बड़े आकार का होता है. इसमें इलेक्ट्रिसिटी काफी अधिक लगती है. इसका रंग काला होता है.

LCD Monitors क्या है | What is LCD Monitors in Hindi !!

LCD Monitors क्या है | What is LCD Monitors in Hindi !!

LCD का पूरा नाम “Liquid Crystal Display” है, यदि बात LCD monitor की की जाये तो ये एक कंप्यूटर के मॉनिटर के रूप में प्रयोग होता है. इसका प्रयोग जिन कंप्यूटर में होता है, उनमे दिखने वाली इमेज बहुत क्लियर होती है. ये फ्लैट पैनल मॉनिटर या लैपटॉप की स्क्रीन के रूप में पाए जाते हैं. ये वही मॉनिटर की नई टेक्नोलॉजी है जिसमे पुराने CRT मॉनिटर को अब बिलकुल रेप्लस कर दिया है. एलसीडी की मार्किट में मांग को देखते हुए इनमे रोजाना बदलाव किये जाते हैं. ये वजन में हल्का और कम जगह लेता है.

Difference between CRT and LCD Monitors in Hindi | CRT और LCD Monitors में क्या अंतर है !!

CRT का फुल फॉर्म “Cathode Ray Tube“ और LCD का फुल फॉर्म “Liquid Crystal Display“ है.

CRT वजन में भारी, और अधिक जगह लेता है जबकि LCD वजन में हल्का और कम जगह लेता है.

# CRT बिजली की खपत अधिक करता है जबकि LCD में कम बिजली खपत होती है.

# CRT Black होता है जबकि LCD White होता है.

# CRT में इमेज रिटेंशन नहीं होता है जबकि LCD में होता है.

# CRT की अपेक्षा LCD अधिक महंगा है.

# CRT का रिस्पांस LCD से ज्यादा फ़ास्ट है.

# CRT की स्क्रीन टेलीविज़न की तरह होती है जबकि LCD की स्क्रीन फ्लैट होती है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी इनफार्मेशन से कुछ लाभ अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई देती है, या कोई सवाल या सुझाव आपके मन में आता है. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता या पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply