नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको “CDMA और WCDMA” के विषय में बताएंगे। आज हम बताएंगे कि “CDMA और WCDMA क्या होता है और इनमे क्या अंतर होता है?”. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि CDMA और WCDMA दोनों ही telecommunications में प्रयोग किये जाने वाले तकनीक है. जिसमे CDMA 2G है और WCDMA 3G technology के साथ काम करते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
CDMA क्या है | What is CDMA in Hindi !!
CDMA का पूरा नाम “Code Division Multiple Access” जो कि एक algorithm की तरह telecommunications में प्रयोग की जाती है, जिसके द्वारा कई सारे यूजर एक ही bandwidth का एक ही समय में प्रयोग कर पाते हैं. CDMA एक 2G technology है, और ये GSM का कॉम्पिटिटर भी माना जाता है. GSM का नाम तो अपने सुना ही होगा, जिसका प्रयोग आज के समय में अधिकतर मोबाइल फ़ोन में होता है.
CDMA एक digital cellular technology होती है जो spread spectrum technique का प्रयोग करता है.
WCDMA क्या है | What is WCDMA in Hindi !!
WCDMA का पूरा नाम “Wideband Code Division Multiple Access” होता है. ये भी code division का प्रयोग करते हुए चैनल को डिवाइड करता है. WCDMA एक 3G technology होती है. जिसका प्रयोग अधिकतर GSM के साथ Tandem में होता है, जिसके द्वारा GSM 2G और 3G दोनों ही समान कवरेज एरिया में पहुंचा सके. क्यूंकि WCDMA एक 3G टेक्नोलॉजी प्रदान करता है इसलिए इसकी स्पीड आदि काफी तेज़ होती है, जो कि एक 2G टेक्नोलॉजी द्वारा नहीं प्राप्त कराई जा सकती.
Difference between CDMA and WCDMA in Hindi | CDMA और WCDMA में क्या अंतर है !!
# CDMA का पूरा नाम “Code Division Multiple Access” और WCDMA का पूरा नाम “Wideband Code Division Multiple Access” होता है.
# CDMA 2G टेक्नोलॉजी पे काम करता है और WCDMA 3G टेक्नोलॉजी पे काम करता है.
# CDMA का कॉम्पिटिटर GSM है और WCDMA का कॉम्पिटिटर EV-DO है जो CDMA का 3G technology होता है.
# CDMA से WCDMA की स्पीड, सर्विस, आदि काफी तेज़ होती हैं क्यूंकि ये 3G group of technologies है.
# CDMA से WCDMA की इंटरनेट स्पीड भी काफी अच्छी होती है.
# WCDMA, CDMA से काफी wide रेंज की bandwidth का प्रयोग करता है.
# WCDMA की frequency bands 5Mhz होती है जो CDMA की अपेक्षा काफी wide होती है क्यूंकि CDMA केवल 1.25Mhz wide frequency band का प्रयोग करता है.
# दोनों के बीच बहुत बड़ा अंतर यह है कि WCDMA को शुरुआत से डिजाइन किया गया है और इसे CDMA डिजाइन से प्राप्त नहीं किया गया है.
# CDMA और WCDMA दोनों का प्रयोग एक साथ नहीं किया जा सकता।
उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया होगा और आपको इसके द्वारा जानकारी ग्रहण करने में भी काफी सहायता प्राप्त हुई होगी। और यदि आपको फिर भी कोई गलती या कमी नजर आये या आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो, तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट के जरिये बता सकते हैं. जिसे हम आगे सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे. धन्यवाद !!!