हेलो दोस्तों… आज हम अपने आलेख में कुछ ऐसी जानकारी लाएं है जो आपके काफी काम आ सकती हैं जैसे कि CD और DVD में अंतर क्या क्या हैं. क्यूंकि हमने कई बार देखा है कि जब हमसे ऐसे छोटे छोटे से सवाल किये जाते हैं तो हमारा सर चकरा जाता है की आखिर इनमे अंतर होते क्या क्या हैं ये तो काफी समान सी चीजें हैं तो ऐसी ही कुछ छोटी छोटी चीजों के बड़े अंतरों को आज हम आपको जानने में मदद करेंगे.
सूची
CD क्या है | What is CD in Hindi !!
यह एक प्रकार का ऑप्टिकल माध्यम है जो आपके डिजिटल डाटा को स्टोर करने के काम आता है. इसका अविष्कार James T. Russell ने किया था ये एक अमेरिकन अविष्कारक थे. इस अविष्कार में ऑप्टिकल ट्रांसपेरेंट फॉयल पर डिजिटल डाटा को स्टोर किया जाता था. 1980 में सोनी और फिलिप्स कम्पनी को जेम्स के पेटेंट का लाइसेंस मिल गया और 1982 में इसे बनाना शुरू कर दिया गया था. सोनी ने इसे बना के खुद को दुनिया की पहली सीडी ऑडियो प्लेयर (CDP-101) कम्पनी के रूप में साबित किया. जिस दौरान इसका प्रयोग शुरू किया गया था उस समय रील वाली कैसेट का जमाना हुआ करता था.
पहले तो केवल इसे साउंड रिकॉर्ड करने और उसे प्ले करने के प्रयोग में लाने के लिए बनाया गया था लेकिन बाद में इसमें और फीचर को जोड़ा गया और इसे डाटा स्टोर करने के लिए भी उपयोग में लाया जाने लगा. ये एक हल्की 4.75 इंच की छोटी सी डिवाइस है जिसे कहीं भी आराम से लाया ले जाया जा सकता है.
DVD क्या है | What is DVD in Hindi !!
DVD का अविष्कार CD के बाद किया गया जब CD को कारगर देखा गया लेकिन कुछ कारणों से इसमें कुछ परेशानियां आयीं जिसके बाद CD का मॉडिफाइड वर्जन बनाया गया. CD में हम केवल 700 MB डाटा स्टोर कर सकते थे उससे ज्यादा डाटा स्टोर करने के लिए दूसरी CD की जरूरत पड़ती थी जैसे की किसी एक फिल्म को एक डिस्क में पूरी तरह से स्टोर नहीं किया जा पा रहा था क्यूंकि एक CD की कैपेसिटी इतनी नहीं हुआ करती थी. जिसके कारण 2 CD की जरूरत पड़ने लगी. तब डीवीडी के निर्माण की बात सामने आयी.
डीवीडी को कई कम्पनिओं ने एक साथ बनाया जैसे की पेनासॉनिक, फिलिप्स, सोनी और तोशिबा ये कुछ कम्पनी थी जिन्होंने सबसे पहले डीवीडी का निर्माण करना शुरू किया. डीवीडी का पहला अविष्कार 1995 में किया गया. इन्हे सभी जगह एक साथ रिलीज़ न कर के अलग अलग रिलीज़ किया गया. जैसे की जापान में 1996, अमेरिका में 1997, यूरोप में 1998 और ऑस्ट्रेलिया में 1999 को रिलीज़ किया गया.
डीवीडी में काफी मात्रा में डाटा स्टोर किया जा सकता है. ये 4.7 GB की होती है इसे इस्तेमाल के लिए हमे डीवीडी ड्राइवर की आवश्यकता पड़ती है. ये भी CD की तरह पोर्टेबल होती है. इसमें हम न केवल एक बल्कि कई फिल्मे एक साथ स्टोर कर सकते हैं.
Difference Between CD & DVD in Hindi !!
CD और DVD में अंतर !!
# CD को कॉम्पैक्ट डिस्क कहते हैं और DVD को हम डिजिटल वर्सटाइल डिस्क कहते हैं.
# CD से DVD की कपीसिटी ज्यादा होती है.
# CD से DVD बेहतर होता है.
# DVD, CD का मॉडिफाइड वर्जन है.
# CD में केवल एक लेयर का इस्तेमाल होता है जबकि DVD में दो लेयर का इस्तेमाल होता है. यही कारण होता है की डीवीडी में हम अधिक डाटा स्टोर कर सकते हैं.
# डीवीडी में CD से 6 गुना अधिक मेमोरी स्टोर करने की क्षमता होती है.
# सॉफ्टवेयर या फिल्म के स्टोर के लिए डीवीडी का प्रयोग अधिक किया जाता है जबकि ऑडियो और व्यावसायिक डाटा को स्टोर करने के लिए CD का प्रयोग किया जाता है.
# CD प्लेयर में केवल CD प्ले करने की क्षमता होती है जबकि डीवीडी प्लेयर में CD और डीवीडी दोनों प्ले की जा सकती हैं.
दोस्तों हमने आपको सभी जगह से जानकारी एकत्र कर के आपको उनका निचोड़ देने की कोशिश की है जिससे कि आपको उन सभी बातों को समझने में आसानी हो सके. यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो हमे अवश्य बताएं और यदि कोई सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बताएं. हम पूरी कोशिश करेंगे उसे समझने और समझाने की. धन्यवाद !!