सूची
Difference between CC Account and OD Account in Hindi | CC Account और OD Account में क्या अंतर है !!
नमस्कार दोस्तों… जैसा कि आपको पता है कि आज हम आपको “CC Account और OD Account” के बारे में बताने जा रहे हैं. ये दोनों ऐसे अलग अलग प्रकार के अकाउंट होते हैं, जिनके द्वारा आपके अकाउंट में जितना पैसा है उससे अधिक पैसा आप बैंक द्वारा निकाल सकते हैं. और इनकी पूरी प्रोसेस और नियम क्या है हम आपको इस ब्लॉग और इस ब्लॉग में एक दिए गए लिंक द्वारा समझाएंगे।
CC अकाउंट क्या है | What is a CC account in Hindi !!
CC account का पूरा नाम “Cash credits account” है. जो किसी एक व्यक्ति के स्थान पे कंपनी के लिए मोहिया कराया जाता है. इस अकाउंट के द्वारा कोई भी कंपनी अपने बैंक के क्रेडिट से अधिक पैसा बैंक द्वारा कभी भी निकाल सकती है लेकिन उसके लिए कंपनी को कोई असेस्ट गिरबी रखने होते हैं सिक्योरिटी के रूप में वो चाहे फिर स्टॉक, कच्चा माल या कोई अन्य वस्तु ही क्यों न हो. इस धन राशि को कंपनी अपनी इक्षा अनुसार निकाल सकती है लेकिन इसकी समय सीमा और धन राशि की सीमा खुद बैंक निर्धारित करती है और इस अकाउंट द्वारा निकाले गए धन पे बैंक ब्याज भी लेती है.
OD अकाउंट क्या है | What is a OD account in Hindi !!
OD account का पूरा नाम “overdraft account” होता है, इस प्रकार का account किसी भी व्यक्ति को ये अनुमति देता है कि वो बैंक द्वारा कितना भी पैसा निकाल सकता है, फिर भले ही उसके अकाउंट में पैसे हो या न हो. इसका सीधा सीधा मतलब ये होता है कि जिस बैंक में आपका सैलरी अकाउंट या करंट अकाउंट होता है. तो उस बैंक में आप अपना overdraft अकाउंट बनवा सकते हैं जिसके बाद आप बैंक से उधार पैसे ले सकते है और बाद में आप उसे ब्याज के साथ चुका सकते हैं.
बाकि जानकारी के लिए आप हमारा दूसरा ब्लॉग Difference between CC and OD in Hindi !! पढ़ सकते हैं क्यूंकि इसमें आपको बाकि सारी जानकारी मिल जाएगी.
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से कुछ फायदा अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई दे, या कोई सवाल या सुझाव मन में हो. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!