हेलो दोस्तों…आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Can और may में क्या अंतर होता है. ये क्या हैं और इन्हे कब और कैसे उपयोग किया जाता है. वैसे तो ये बहुत छोटी सी चीज है लेकिन यदि बात की जाये इनके अंतर की तो ज्यादातर लोग इनमे अंतर करने में अक्षम होते हैं. क्यूंकि इनमे अंतर पता नहीं चल पाता जिसके कारण कभी कभी हम किसी भी स्थान पे एक वर्ड की जगह दूसरे वर्ड का प्रयोग कर लेते हैं जिसके कारण हमे शर्मिंदा होना पड़ता है. तो चलिए आज हम इन्ही से जुड़ी कुछ जानकारियों का लाभ उठाये.
सूची
Can क्या है !!
Can एक प्रकार की हेल्पिंग वर्ब है टेंस की जो हमारे कार्य क्षमता को बताती है अर्थात जब हम कहीं पे सकता है, सकती है आदि का प्रयोग करते हैं तो वहां Can हेल्पिंग वर्ब का उपयोग करना होता है. ये और भी कई तरह के वाक्यों के लिए उपयोग किया जाता है. जैसे की: क्या हम अंदर आ सकते है? और भी कई स्थानों में ये एक प्रश्न के रूप में प्रयोग किया जाता है जिसमे हम किसी से किसी प्रकार की आज्ञा मांगते हैं.
May क्या है !!
May भी एक प्रकार की हेल्पिंग वर्ब है जो फ्यूचर के लिए उपयोग की जाती है इसमें हम अनुमान लगा के बताते हैं कि ये काम होगा की नहीं. अर्थात जैसे कि: आज राम शायद शाम तक आ जायेगा। इसमें शायद का मतलब है की किसी भी काम की भविष्य में होने की पॉसिबिलिटी आधी आधी है. इसे may कहते हैं. साथ ही ये कई प्रकार के प्रश्नो में भी प्रयोग किया जाता है जहां हम किसी से किसी प्रकार की परमिशन मांगते है जैसे की “May I Come in ?”.
Difference Between Can & May in Hindi !!
Can और May में क्या अंतर होता है !!
# Can का प्रयोग कर के हम किसी भी चीज या व्यक्ति की योग्यता का पता लगाते हैं जबकि May का प्रयोग कर के हम किसी प्रकार की आज्ञा मांगते हैं.
# उदाहरण: Can you repair my phone? | उदाहरण: May I use your washroom?
# यदि हम किसी से परमिशन या आज्ञा के लिए can का प्रयोग करते हैं तो उसका मतलब होता है कि आप उससे किसी भी काम को करने के लिए खुद की योग्यता पूछ रहे हैं जबकि यदि आप आज्ञा मांगने के लिए May प्रयोग करते हैं तो आप उनसे बस उस काम करने की आज्ञा ही मांगते हैं.
# उदाहरण: Can I use your washroom? | उदाहरण: May I use your washroom?
# “Can I use your washroom?” इसका मतलब आप सामने वाले से कह रहे हैं की क्या मै आपका वाशरूम उपयोग करने योग्य हूँ. जबकि आप यदि उसी स्थान पे “May I use your washroom?” बोलते हैं तो इसका मतलब होता है कि क्या मैं आपका वाशरूम उपयोग कर सकता हूँ. दोनों में अंतर है.
# ऊपर दिए उदाहरण के अनुसार हमे may का प्रयोग करना चाहिए क्यूंकि हम जानते हैं की हम वाशरूम प्रयोग करने के योग्य हैं. यहां Can गलत होगा बोलना.
# कहीं भी इजाजत मांगने के लिए may का प्रयोग होता है और योग्यता जानने के लिए Can का प्रयोग होता है.
तो दोस्तों आपको यह आलेख कैसा लगा हमे कमेन्ट करके जरुर बताये | अगर आप इसमें कोई गलती पाते है तो हमे कमेन्ट करके जरुर बताये | ताकि हम आगे आने वाले आलेखों में सुधार कर आपको इससे भी बेहतरीन जानकारी दे सके |