नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “C और C++ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज” के बारे में बताने जा रहे है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि C और C++ दोनों ही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. लेकिन इनमे अंतर क्या है, ये सवाल सभी के मन में घूमता रहता है. जिसे आज हम दूर करने की कोशिश करेंगे. आज हम बताएंगे कि “C और C++ क्या है और इनमे क्या अंतर होता है ?”. जिससे हम उम्मीद करते हैं कि आपके सवालों के जबाब आपको मिल जायेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
C क्या है | What is C in Hindi !!
C एक general-purpose, imperative computer programming language होती है, जो structured programming, lexical variable scope और recursion आदि को सपोर्ट करती है. जिसे procedure oriented programming language भी कहते हैं. C में virtual function नहीं होते हैं. C एक middle level programming language होती है, जो top down approach का इस्तेमाल करती है. C लैंग्वेज में namespace उपलब्ध नहीं होता है. C में inheritance भी नहीं होता है क्यूंकि ये एक object oriented programming language नहीं है न.
C++ क्या है | What is C++ in Hindi !!
C++ एक general-purpose programming language होती है. इसमें imperative, object-oriented और generic programming features होते हैं. और ये कुछ सुविधाएं low-level memory manipulation के लिए ही प्रोवाइड कराता है. C++ एक procedure और object oriented programming language भी होती है. C++ में virtual function होते हैं. C++ एक High level programming language होती है, जो bottom-up approach का इस्तेमाल करती है. C++ लैंग्वेज में namespace उपलब्ध होता है. C++ में inheritance भी होता है क्यूंकि ये एक object oriented programming language है.
Difference between C and C++ in Hindi | C और C++ में क्या अंतर है !!
# C एक procedure oriented programming language होती है और C++ एक procedure और Object oriented programming language होती है.
# C में कोई भी virtual function नहीं होता जबकि C++ में होता है.
# C एक top-down approach है जबकि C++ एक bottom-up approach है.
# C में inheritance नहीं होता है जबकि C++ में होता है.
# C में namespace भी नहीं पाया जाता है जबकि C++ में पाया जाता है.
# C एक middle level programming language होती है जबकि C++ एक high level programming language होती है.
# C में कभी भी function overloading नहीं होता है जबकि C++ में होता है.
# C++ में polymorphism concept होता है जबकि C में नहीं होता है.
# C++ में operator overloading होता है जबकि C में नहीं होता है.
# C++ में user define और built-in दोनों data type होते हैं जबकि C में केवल built-in Data टाइप ही होता है.
# C में encapsulation का कांसेप्ट नहीं चलता है जबकि C++ में चलता है.
# C reference variable को सपोर्ट नहीं करती जबकि C++ करती है.
# C में exception handling सम्भव नहीं होता है जबकि C++ में होता है.
# C में इनपुट और आउटपुट के लिए scanf () और printf() फंक्शन का प्रयोग होता था जबकि C++ में इनपुट और आउटपुट के लिए Cin और Cout का प्रयोग होता है.
तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी. और आपके कितना काम आयी कृपया हमे अवश्य बताएं. और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हमारे लिए हों तो उन्हें भी आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. धन्यवाद !!