You are currently viewing BS4 Engine और BS6 Engine में क्या अंतर है !!

BS4 Engine और BS6 Engine में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको BS4 और BS6 के बारे में बताने जा रहे हैं. जैसा कि आपने सुना ही होगा कि कुछ समय पहले BS3 इंजन को अधिक प्रदूषण को देखते हुए बिलकुल बंद कर दिया गया है. जिसके बाद मार्किट में केवल BS4 वाले व्हीकल्स आ रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि कब BS5 व्हीकल्स आएंगे तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि अब 2020 तक भारत में सभी स्थानों पे BS6 इंजन के व्हीकल्स आएंगे और BS5 नाम का कोई इंजन नहीं है और ये फैसला भारत सरकार ने प्रदूषण पे नियंत्रण लगाते हुए कही है.

BS एक स्टेज है जिसमे प्रदूषण की मात्रा को मापते हुए उसके अनुसार व्हीकल्स के इंजन और फ्यूल का निर्माण किया जा रहा है. BS के साथ लगाया गया नंबर जितना अधिक होगा उससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि प्रदूषण उस इंजन से उतना कम होगा। और प्रत्येक इंजन के लिए उसके अनुसार fuel भी बनाये गए हैं. जिन्हे BS Engine की तरह ही नाम दिए गए हैं. जैसे कि: BS3 fuel, BS4 fuel, BS6 fuel etc. तो आते है मुद्दे पे और बताते हैं BS4 और BS6 क्या है.

BS4 क्या है | What is BS4 in Hindi !!

BS की Full Form “Bhart Stage” है जो प्रदूषण की सीमा को चेक करता है. BS का निर्माण 1991 में पहली बार किया गया था. उस समय बनने वाले इंजन को BS1 से जाना गया. उसके बाद BS2 इंजन आये जो 2000 के बाद लागु किये गए. फिर 2010 में BS3 इंजन आये और 2016 में BS4 इंजन आये. प्रदूषण की स्तिथि देखते हुए 1 अप्रैल 2017 को BS3 इंजन वाले व्हीकल्स बंद करा दिए गए और अब केवल BS4 इंजन के व्हीकल्स चल रहे हैं. जिसमे BS4 फ्यूल पड़ता है. जिसमे सल्फर की मात्रा 50 पीपीएम है जो पुराने ईंधन की अपेक्षा कम प्रदूषण करते हैं. और BS1, BS2, BS3 आदि इंजन वाले व्हीकल्स बंद कर दिए गए है.

BS6 क्या है | What is BS6 in Hindi !!

BS6 भारत सरकार द्वारा नई स्कीम है जिसके अनुसार २०२० तक सभी जगह BS6 इंजन वाले व्हीक्ल लागू हो जाएंगे जिसमे BS6 फ्यूल ही पड़ेगा। BS6 फ्यूल का मतलब इंजन के अनुसार बनाये गए ईंधन हैं. BS6 फ्यूल में सल्फर केवल 10 पीपीएम -पार्ट्स प्रति मिलियन होगा जो की पहले के ईंधन की अपेक्षा बहुत कम प्रदूषण करेगा. BS5 के इंजन और ईंधन का निर्माण नहीं किया गया और देश के हित को देखते हुए भारत सरकार एक बहुत बड़ा कदम उठाने जा रही है जिसमे केवल BS6 इंजन वाले व्हीकल्स ही लागू किये जायेंगे हर जगह जिससे प्रदूषण कम हो. और 1 अप्रैल 2019 से BS6 फ्यूल मार्किट में आ जायेगा जिन्हे छोटे श्रेणी अर्थात BS4 वाले व्हीक्ल में भी डाला जा सकता है.

Difference between BS4 Engine and BS6 Engine in Hindi | BS4 Engine और BS6 Engine में क्या अंतर है !!

# BS6 इंजन के व्हीक्ल, BS4 इंजन वाले से कम प्रदूषण करने के लिए बनाये जायेंगे। जिनसे प्रदूषण कम होगा.

# BS4 को 2016 में लागू किया गया था और BS6 को 2020 में लागू किया जायेगा.

# BS4 में BS6 फ्यूल डाला जा सकता है जिससे BS4 इंजन वाले वाहन कम प्रदूषण करेंगे जबकि BS6 में BS4 फ्यूल डालने से इंजन को नुकसान होगा और प्रदूषण भी बढ़ेगा.

# BS4 इंजन वाले वाहन से BS6 इंजन वाले वाहन अच्छे होंगे. क्यूंकि उनसे प्रदूषण कम मात्रा में निकलेगा.

# BS4 इंजन अभी मार्किट में चल रहे हैं जबकि BS6 अभी आने को है.

# BS4 फ्यूल में सल्फर 50 पीपीएम था जबकि BS6 फ्यूल में सल्फर 10 पीपीएम होगा जिससे प्रदूषण 5 गुना कम हो जायेगा.

उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply